रायबरेली-गंगा एक्सप्रेस वे के ठेकेदार ने गांव के सार्वजनिक मार्ग को जेसीबी से खोदकर बंद कर दिया रास्ता

रायबरेली-गंगा एक्सप्रेस वे के ठेकेदार ने गांव के सार्वजनिक मार्ग को जेसीबी से खोदकर बंद कर दिया रास्ता

-:विज्ञापन:-


    रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली - गांव के एकमात्र आम रास्ते को गंगा एक्सप्रेस वे में मिट्टी का खनन करने वाले ठेकेदार  ने जेसीबी से खोदकर बंद कर दिया गया है । जिससे पूरे गांव का आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है । ग्रामीणों ने एसडीएम को पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है ।
           मामला क्षेत्र के गांव उमरन से बल्दू का पुरवा मार्ग का है । इस मार्ग पर पड़ने वाले गौसपुर गांव के पास निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस वे में मिट्टी का खनन करने वाली कृष्णा कंपनी के ठेकेदार ने जेसीबी मसीन द्वारा आम रास्ते में काफी गहरा गड्ढा कर दिया गया है । जिससे पूरे गांव का आवागमन बाधित है । इस गांव के लोगों के आवागमन के लिए अन्य कोई रास्ता नहीं है ।  एकमात्र रास्ता बंद होने के कारण पूरे गांव के सामने बड़ा संकट पैदा हो गया है । यह क्षेत्र बकुलाही झील से प्रभावित है । बरसात का समय होने के कारण गांव के आसपास खेतों तक में पानी भरा हुआ है । जिससे स्थित और भयावह है । ग्रामीणों ने गुरुवार को एसडीएम से मिलकर एक शिकायती पत्र सोपा है । जिसमें तत्काल रास्ता खोलवाये जाने की मांग की गई है । इस मौके पर गांव के  महेशराज , संतलाल ,  छोटेलाल , मंजीत , धर्मेश कुमार , अक्षय कुमार , कंधई लाल , सोनू और श्रीनेवाज आदि मौजूद थे ।