रायबरेली में हुआ भीषण सड़क हादसा चार पहिया वाहन ने स्कूली वैन में मारी जोरदार टक्कर

रायबरेली में हुआ भीषण सड़क हादसा चार पहिया वाहन ने स्कूली वैन में मारी जोरदार टक्कर
रायबरेली में हुआ भीषण सड़क हादसा चार पहिया वाहन ने स्कूली वैन में मारी जोरदार टक्कर

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)

मो-8573856824

रायबरेली-महराजगंज-हैदरगढ़ मार्ग पर तेज रफ्तार ने शनिवार को बच्चों की जान जाखिम में डाल दी। स्कूल से घर लौट रहे छात्र-छात्राओं की मिनी बस को सामने से आ रही कार ने तेज ठोकर मार दी।

दोनों वाहन अनियंत्रित हो गए।

मिनी बस सड़क पर ही पलट गई, जबकि कार खाई में चली गई। हादसे में बस चालक समेत नौ बच्चे घायल हो गए हैं एक छात्रा की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल भेजा गया है, बाकी का इलाज सीएचसी पर किया जा रहा है।

घटना कुबना गांव के पास हुई है। कस्बा स्थित एसजेएस पब्लिक स्कूल की बस शनिवार की अपरान्ह करीब तीन बजे 14 बच्चों को लेकर विद्यालय से निकली। चालक गया प्रसाद बच्चों को उनके घर हलोर व शिवगढ़ क्षेत्र में छोड़ने जा रहे थे। करीब साढ़े तीन बजे महराजगंज-हैदरगढ़ मार्ग पर कुबना गांव के सामने से आ रही एक कार और बस में टक्कर हो गई। बस सड़क पर ही पलट गई, जबकि कार सड़क किनारे खड्ड में चली गई।

बच्चों की चीख पुकार सुन राहगीरों व आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और मौके पर जुटी भीड़ ने बस को सीधा कर रोते-बिलखते बच्चों को बाहर निकाला गया। हादसे में शिवगढ़ के जमुनीपुर निवासी 12 वर्षीय अरुणिमा सिंह, नौ वर्षीय अदिति सिंह, पूरे बरियार बसंतपुर निवासी 13 वर्षीय आदर्श, 15 वर्षीय शिफा, 15 वर्षीय आराध्या, 14 वर्षीय शिवानी, पूरे लोनार निवासी तीन वर्षीय तनिष्क, छह वर्षीय स्वप्निल, गणेशगंज निवासी छह वर्षीय कार्तिक व चालक गया प्रसाद घायल हो गए।

स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने के चलते अरुणिमा सिंह को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उधर, कार सवार लोग बाल बाल बच गए। बताया जा रहा है कि घटना से आक्रोशित ग्रामीणों की कार चालक से झड़प भी हो गई। कोतवाल जगदीश यादव का कहना है कि घायल बच्चों को उपचार के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।