रायबरेली-अज्ञात चोरों ने राधा कृष्ण के मंदिर को बनाया निशाना, बेस कीमती अष्टधातु की मूर्तियां की पार

रायबरेली-अज्ञात चोरों ने राधा कृष्ण के मंदिर को बनाया निशाना, बेस कीमती अष्टधातु की मूर्तियां की पार

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647


शिवगढ़ रायबरेली। थाना क्षेत्र के देहली गाँव में शुक्रवार व शनिवार की रात्रि राधा कृष्ण मंदिर से मंदिर से अष्टधातु की बेस कीमती राधा कृष्ण की मूर्ति चोरी होने से हड़कंप मच गया, मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह जब मंदिर के पुजारी गंगा प्रसाद पांडेय मंदिर पहुंचे तो देखा कि मंदिर के गेट का ताला टूटा हुआ बगल में पड़ा था। और मंदिर के अंदर रखी अष्टधातु की बेस कीमती राधा कृष्ण की मूर्तियां गायब थी, देखते ही देखते यह जानकारी गांव में आग की तरह जैसे ही फैली तो घटनास्थल पर सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। वही मंदिर के पुजारी के द्वारा तत्काल घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने  घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।  मंदिर के पुजारी के परिजनों के मुताबिक चोरी हुई राधा कृष्ण की यह मूर्तियां अष्टधातु की है और इस मंदिर में 12 से 13 वर्ष पूर्व भी चोरी की घटना को अंजाम दिया जा चुका है, घटना घटित होने के कुछ दिनों बाद अज्ञात चोरों के द्वारा मंदिर से चुराई गई इन मूर्तियों को गांव में ही एक व्यक्ति की दुकान के पास बोरी के अंदर बांधकर छोड़ दिया गया था। इस संबंध में थाना प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है और सभी पहलुओं को दृष्टिगत रखते हुए जांच पड़ताल की जा रही है।  तहरीर मिलने पर आगे की जांच पड़ताल कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।