रायबरेली-यात्री कर अधिकारी ने आकस्मिक चेकिंग पर सात वाहनों पर की कार्रवाई

रायबरेली-यात्री कर अधिकारी ने आकस्मिक चेकिंग पर सात वाहनों पर की कार्रवाई

-:विज्ञापन:-




रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली-परिवहन विभाग की यात्री कर अधिकारी रेहाना बानो ने बुधवार को आकस्मिक चेकिंग पर सात वाहनों में कर चोरी पकड़ी है । उन्होंने पांच वाहनों पर जुर्माना करने के साथ दो वाहनों को सीज कर दिया है ।
     यात्री कर अधिकारी ने बुधवार को क्षेत्र में आकस्मिक चेकिंग की। इस दौरान उन्होंने पांच वाहनों को बिना कर जमा किए पाए जाने पर जुर्माना लगाया है । इसके साथ उन्होंने एक डंफ़र और एक हाफ डाला ट्रक को सीज किया है । सीज किए गए वाहनों को कोतवाली पुलिस के सुपुर्द किया गया है ।