रायबरेली-पड़ोसी युवक ने मुंह दबाकर अपने घर उठा ले और उसके साथ दुष्कर्म का आरोप,,

रायबरेली-पड़ोसी युवक ने मुंह दबाकर  अपने घर उठा ले और उसके साथ दुष्कर्म का आरोप,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 


ऊंचाहार-रायबरेली-एक गांव निवासी व्यक्ति का कहना है कि शनिवार की रात उसकी बेटी दरवाजे पर लघुशंका के लिए गई हुई थी। तभी पड़ोसी युवक उसका मुंह दबा कर अपने घर उठा ले गए। और उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस पीड़िता के पिता की तहरीर पर केस दर्ज कर आरोपित युवक के गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।
      गांव निवासी व्यक्ति का कहना है कि शनिवार की रात उसकी 15 वर्षीय बेटी दरवाजे पर लघुशंका के लिए गई हुई थी। तभी पड़ोस का ही एक युवक उसके पास पहुंचा। और किशोरी का मुंह दबाकर घर ले जाने के बाद उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद किशोरी ने घर पहुंच कर सारी आपबीती परिजनों को बताई। रविवार की सुबह परिजन जब इस बात का उलाहना लेकर युवक के घर पहुंचे तो युवक परिजनों के साथ गाली गलौज करता हुआ धमकी देने लगा। कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि पूरे तुला मजरे सराय हरदो निवासी शुशील कुमार पर संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर आरीप को जेल भेजा जायेगा।