Raibareli-कोतवाल का दिखा सिंघम का नया तेवर चार्ज संभालते ही बुलेट से निकलकर किया कस्बे का भ्रमण

Raibareli-कोतवाल का दिखा सिंघम का नया तेवर चार्ज संभालते ही बुलेट से निकलकर किया कस्बे का भ्रमण

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी

बछरावां- रायबरेली-पद भार ग्रहण करने के बाद थानाध्यक्ष बछरावां नारायण कुशवाहा ने मंगलवार को कस्बे का जायजा लिया। अकेले बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर उन्होंने टैक्सी स्टैंड, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और ब्रिज के नीचे स्थित मार्केट तथा बछरावां के मुख्य मार्गो का भ्रमण किया। उन्होंने लोगों को निर्देशित किया कि, अनावश्यक भीड़ भाड़ ना लगावे। सार्वजनिक स्थलों पर अराजक तत्वों की उपस्थिति पर निगाह बनाए रखें। इसके अलावा यातायात को सुगम बनाए रखने के लिए मुख्य मार्गों के किनारे ना तो स्वयं वाहन खड़ा करें ना ही ग्राहकों को या आने वाले अन्य लोगों को वाहन खड़ा करने दे।

      आपको बता दें कि नवागंतुक थानाध्यक्ष ने कस्बा भ्रमण के दौरान इस बात पर जोर दिया कि, महिलाओं विशेषकर स्कूली छात्राओं के साथ किसी भी प्रकार की अश्लील हरकत बाजी, छेड़छाड़ जैसी घटनाओं को वह किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। ऐसी शिकायतों में संलिप्त पकड़े गए आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि, अपराध और अपराधियों तथा अपराधियों को संरक्षण देने वालों को कताई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सभी बीट प्रभारियों को कड़ी हिदायत दी है कि, वह लोग भी अपने-अपने क्षेत्रों में पूरी सतर्कता बरतें, और कानून का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति को अपनाएं।
    उन्होंने कहा कि, जैसा की शासन का निर्देश है कि, आम आदमी भयमुक्त होकर अपना जीवन जिए तथा अपराधियों और समाज विरोधी तत्वों में पुलिस का खौफ दिखाई दे, इस मानसिकता पर काम करना है। थानाध्यक्ष ने अपने भ्रमण में दो संदिग्ध लोगों को थाने ले जाकर उनसे पूछताछ भी शुरू की। इसकी भी बछरावां कस्बे में चर्चा रही।
      नए थानाध्यक्ष बछरावां के आगमन के बाद पूरे क्षेत्र में अपराधियों और अपराधियों को संरक्षण देने वालों में खौफ समा गया है। वहीं आम जनता में खुशी की लहर देखने को मिल रही है।