रायबरेली-जमीनी विवाद में दिव्यांग युवक को लाठी डंडे से मारपीट कर किया घायल,,,

रायबरेली-जमीनी विवाद में  दिव्यांग युवक को लाठी डंडे से मारपीट कर किया घायल,,,

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट-सागर तिवारी




ऊंचाहार-रायबरेली- जमीनी विवाद में परिवारीजनों ने दिव्यांग युवक को लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया, परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है, कोतवाली में मामले की तहरीर दी गई है।
मामला क्षेत्र के कोटरा मजरे कोटराबहादुर गंज गाँव का है,गाँव निवासी विजय कुमार दिव्यांग है उसका कहना है कि परिवार के कुछ लोगों से उसका जमीनी विवाद चल रहा है इसी बात को लेकर शुक्रवार की दोपहर उन लोगों से विवाद हो गया, आरोप है कि परिवारीजनों ने उसे ईट से मारपीट कर घायल कर दिया।
परिजनों द्वारा उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
कोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों से तहरीर मिली है जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।