रायबरेली-बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहने पर सहायक अध्यापक निलंबित,बीईओ पर सवाल

रायबरेली-बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहने पर सहायक अध्यापक निलंबित,बीईओ पर सवाल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली-जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल सिंह ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय सराय श्री बक्श, विकास खण्ड जगतपुर, रायबरेली का दिनॉकः 17.01.2026 को निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि  सुनील कुमार सिंह, सहायक अध्यापक, बिना किसी पूर्व सूचना अथवा सक्षम अधिकारी के अनुमति के दिनॉक: 15.01.2026 से निरीक्षण तिथि तक अनुपस्थित पाए गए।  स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने हेतु, तथा प्रकरण की जॉच हेतु खण्ड शिक्षा अधिकारीं, जगतपुर, रायबरेली को निर्देशित किया गया जिसके सम्बन्ध में खण्ड शिक्षा अधिकारी, जगतपुर, रायबरेली द्वारा अवगत कराया गया है कि  सुनील कुमार सिंह, स०अ०, शीतकालीन अवकाश के उपरान्त अद्यतन बगैर किसी सूचना के लगातार अनुपस्थित चल रहे हैं।  खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा सुनील कुमार सिह, स०अ० के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की प्रबल संस्तुति की गयी है उन्होंने बताया कि उक्त प्रकरण प्रथम दृष्टया कर्मचारी आचरण नियमावली-1956 सपठित उ०प्र० सरकारी सेवक (अनुशासन एंव अपील) नियमावली 1999 के प्राविधानों के अन्तर्गत श्री सुनील कुमार सिंह, को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए अनुशासनिक कार्यवाही संस्थित की जाती है, तथा कार्यालय खण्ड शिक्षा अधिकारी, रोहनिया, रायबरेली से सम्बद्ध किया जाता है। प्रकरण की विभागीय जॉच हेतु तरुण कुमार, खण्ड शिक्षा अधिकारी, डीह तथा श्री विरेन्द्र नाथ द्विवेदी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, सरेनी को संयुक्त रूप से जॉच अधिकारी नामित किया गया है, जो जांच कर अपनी आख्या 15 दिवस में कार्यालय में उपलब्ध कराएंगे।

जब छुट्टी के बाद शिक्षक विद्यालय से नदारत रहे तो आखिर बीईओ ने क्यों नहीं की कार्यवाही क्या निरीक्षण के दौरान न खुलती पोल तो क्या होती कार्यवाही यह भी एक बड़ा सवाल है बीईओ ने क्या शिक्षक कें नदारत होने के बाद भी उच्च अधिकारियों को नहीं दी थी सूचना आखिर क्या बीईओ की भी जांच होनी चाहिए???