रायबरेली-आखिर कौंन है जो डलमऊ में गांजा कारोबारियों को दे रहा संरक्षण

रायबरेली-आखिर कौंन है जो डलमऊ में गांजा कारोबारियों को दे रहा संरक्षण

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली- पुलिस मादक पदार्थ की तस्करी को रोकने के लिए लाख प्रयास कर ले, लेकिन डलमऊ कोतवाली क्षेत्र में धड़ल्ले से मादक पदार्थ की बिक्री की जा रही है।आपको बता दे डलमऊ कोतवाली क्षेत्र में गांजे का कारोबार तेजी के साथ फलफूल रहा है इतने सारे प्रयास करने के बाद भी कोतवाली क्षेत्र में नही रुक रहा मादक प्रदार्थो के कारोबार जगह जगह चल दुकानों में बिक रही छोटी छोटी पुड़िया  जिसके चलते जो युवा पीढ़ी है नशे की आदि होती दिखाई दे रही है आखिर कौन है डलमऊ जिसके संरक्षण में हो रहा है गांजे का कारोबार कौन है जो गांजे बेचने वाले लोगो को दे रहा है संरक्षण छोटे गांव के हर हिस्से में गांजे का नशा करने वाले युवाओं को यह जहर आसानी से उपलब्ध हो रहा है कुछ परिवार तो ऐसे हैं, जो अपने घर पर परिवार सहित खुलेआम गांजे का व्यापार करते हैं। वहीं कुछ लोग अपने वाहन पर सवार होकर गांजे को खरीददार के बताए स्थान पर उपलब्ध कराते हैं।इसके बाद भी कार्रवाई न होने से अवैध गांजे का व्यापार करने वालों के हौसले बुलंद है और पुलिस सिर्फ खाना पूर्ति कर रही आपको बता दे कि जबकि पुलिस  जानकार अंजान बनी हुई है अब देखने यह होगा कि क्या डलमऊ के नावगंतुक कोतवाली प्रभारी अवैध मादक प्रदार्थो पर लगाम लगा पाते है यह नही ये तो आने वाला समय ही बतायेगा