रायबरेली-.... हम हुसैनी हैं , चला करते हैं अंगारों पर

रायबरेली-....  हम हुसैनी हैं , चला करते हैं अंगारों पर

-:विज्ञापन:-




    रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली- कर्बला में हजरत इमाम हुसैन की शहादत के बाद आतंकी फौज द्वारा लगाई गयी आग पर चलकर इमाम हुसैन के कुनबे की महिलाओं, बच्चों व बीमारों ने ऐसा जज्बा दिखाया था कि जल्लाद की भी रूह काँप गयी थी। मंगलवार  को नौवीं मुहर्रम को हुई मजलिस मे  इसी घटना पर चर्चा हुई है।
      ऊंचाहार कस्बे में आयोजित मजलिस में हसनैन मुस्तफाबादी ने जैसे ही पढ़ा कि “परचमे हजरते अब्बास को लेकर अतहर , हम हुसैनी है , चला करतें हैं अंगारों पर “ मौजूद हजारो की संख्या मे अजदारों मे या हुसैन का नारे गूंजने लगे। उन्होंने कहा कि कर्बला मे कुल 72 लोगों की  शहादत के बाद भी आतंकी का जुल्म जारी था | यजीद की सेना ने खेमों में आग लगा दी थी, जलते हुए अंगारे पर इमाम हुसैन के बीमार बेटे जैनुल आबदीन समेत बच्चे महिलाओं ने चलकर शोलों के अंगारो को ठंडा कर दिया था। मजलिस में इसी घटना का जिक्र करते हुए ओवेश नकवी ने हजरत इमाम हुसैन को याद करते हुए पढ़ा कि “ क्या जलवा कर्बला मे दिखाया हुसैन ने ,सजदे मे जाके सर कटाया हुसैन ने , नेजे पे सिर था और जुबां पर आयतें ,कुरान इस तरह से सुनाया हुसैन ने |  दिन भर चली मजलिसों मे कई मौलाओं ने तकरीर की। इस दौरान असरफ हुसैन असद के साथ शानू नक़वी , अर्श नक़वी आदि ने मातम किया। दिन भर की मजलिस के बाद शाम को शाम को बड़े इमामबाड़े मे आग का मातम हुआ | जिसमे हजारो की संख्या मे हिन्दू समुदाय के लोग भी मौजूद थे| कई हिन्दू युवको ने आग का मातम भी किया ।श्रवण कुमार गुप्ता की मौजूदगी उल्लेखनीय रही | इसके अलावा पंकज अग्रहरि और ओम प्रकाश साहू ने लंगर का आयोजन किया था | इस मौके पर शाह आलम,माजू, मसरुर हैदर,कैसर अब्बास,हादी हुसैन, समीर नक़वी फ़राज़ नक़वी, सैफ़ नक़वी, शमशाद हुसैन, हुसैन मेहंदी, इन्तिजार नक़वी,अंन्सर नक़वी मंन्ज़र नक़वी, पिंटू नक़वी आदि बहुत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। अंन्जुमन -ए-नक़विया के जरनल सेक्रेटरी सुल्तान अब्बास (फ़िरदौस) आए हुए दूर दराज से मेहमानों का और पुलिस प्रशासन टाउन एरिया ऊंचाहार का शुक्रिया अदा किया। अंत मे ताबूत व जुल्ज़नाह का जुलूस निकला | भारी भीड़ भरे जुलूस मे हिन्दू मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल थे।यह जुलूस कस्बे के विभिन्न मार्गों से होता हुआ इमाम चौक पहुंचा | जुलूस का सिलसिला पूरी रात चलता रहा। बुधवार को यह जुलूस कर्बला मे खत्म होगा।