रायबरेली-बेवा महिला की दीवार को दबंगों ने दिन दहाड़े जबरन गिराया विरोध करने पर बेवा माँ बेटी को पीटा

रायबरेली-बेवा महिला की दीवार को दबंगों ने दिन दहाड़े जबरन गिराया विरोध करने पर बेवा माँ बेटी को पीटा

-:विज्ञापन:-




    रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली-सहन की जमीन पर दीवार का निर्माण करवा रही बेवा महिला की दीवार को दबंगों ने दिन दहाड़े जबरन गिरा दिया। विरोध करने पर बेवा माँ बेटी की पिटाई कर घायल कर दिया, पुलिस मामले की जांच कर रही है।,दीवार गिराने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पूरे किशुनी मजरे अरखा गाँव की रहने वाली सुशीला पाल बेवा महिला है।जो मंगलवार की दोपहर अपने सहन की जमीन पर दीवार का निर्माण करवा रही थी। आरोप है कि परिवार के कुछ लोगों ने जबरन दीवार को गिरा दिया, जब महिला ने इस पर विरोध जाहिर किया तो उन लोगों ने महिला व उसकी बेटी सोनम की भी पिटाई कर दी। उधर बेवा महिला का कहना की पुलिस मामले में लीपा पोती कर रही है घटना के घंटों बीत जाने के बाद भी  कभी तक मुकदमा नहीं लिखा गया है। 
कोतवाल अनिल कुमार सिंह का कहना है कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाई की जा रही है।