रायबरेली-ऊंचाहार में 77 वें गणतंत्र दिवस पर चारों ओर दिखा राष्ट्रभक्ति का जुनून,,,,

रायबरेली-ऊंचाहार में 77 वें गणतंत्र दिवस पर चारों ओर दिखा राष्ट्रभक्ति का जुनून,,,,

-:विज्ञापन:-


   रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार -रायबरेली -सोमवार को देश के 77 वें गणतंत्र दिवस पर चारों ओर उल्लास नजर आया । राष्ट्रप्रेम में डूबे लोगों के जुनून ने पूरी फिजा बदल दी , हर तरफ तिरंगा नजर आ रहा था । 
      गणतंत्र दिवस पर सोमवार को क्षेत्र के सभी सरकारी , अर्धसरकारी और निजी संस्थानों में तिरंगा फहराने के साथ साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए । सोमवार को प्रातः से ही सड़क पर तिरंगा ही तिरंगा नजर आने लगा था । विभिन्न वाहनों और दुकानों पर भी तिरंगा फहराया गया । तहसील परिसर में एसडीएम राजेश श्रीवास्तव , कोतवाली में कोतवाल अजय कुमार राय , ब्लाक परिसर में खंड विकास अधिकारी और सीएचसी में अधीक्षक डा मनोज शुक्ल ने तिरंगा फहराया । इसके अलावा विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों में भी तिरंगा फहराया गया ।

 *चिन्मय विद्यालय में मना गणतंत्र दिवस* 

चिन्मया विद्यालय एनटीपीसी ऊंचाहार में धूमधाम से मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस
ऊंचाहार। चिन्मया विद्यालय एनटीपीसी ऊंचाहार में 77वें गणतंत्र दिवस का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास एवं देशभक्ति के वातावरण में किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनीष कुमार स्वामी ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की। राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देने के पश्चात उपस्थित शिक्षकगण, छात्र-छात्राओं एवं कर्मचारियों ने राष्ट्रगान एवं राष्ट्रीय गीत का सामूहिक गायन किया, जिससे पूरा विद्यालय परिसर राष्ट्रभक्ति की भावना से ओतप्रोत हो उठा।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर अपने सशक्त संदेशों से सभी को भाव-विभोर कर दिया। विद्यालय के हेड बॉय एवं हेड गर्ल ने अपने ओजस्वी एवं प्रेरणादायी भाषणों के माध्यम से श्रोताओं में असीम देशप्रेम एवं राष्ट्र के प्रति कर्तव्यबोध का संचार किया।
समारोह का समापन राष्ट्र के प्रति समर्पण, एकता और संविधान के मूल्यों को आत्मसात करने के संकल्प के साथ किया।