Raibareli-अपेक्स हॉस्पिटल एंड़ ट्रामा सेंटर में मनाई गई दूसरी वर्षगांठ
जनपद के चुनिंदा अस्पतालों में शुमार महिला आई.टी.आई. कॉलेज के सामने गोरा बाजार स्थित अपेक्स हॉस्पिटल एंड़ ट्रामा सेंटर ने सोमवार को अपनी दूसरी वर्षगांठ मनाई।इस अवसर पर यहां पर सुंदर कांड का आयोजन किया गया तत्पश्चात हवन पूजन किया गया।उक्त अवसर पर कई गणमान्य लोगों को सम्मानित भी किया गया।पिछले दो वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहा यह अपेक्स हॉस्पिटल एंड़ ट्रामा सेंटर अस्पताल आज तक हजारों लोगों को स्वस्थ कर स्वास्थ्य लाभ व कई लोगों को जीवानदान दे चुका है।अपेक्स हॉस्पिटल एंड़ ट्रामा सेंटर के निदेशक वरिष्ठ समाजसेवी शैलेन्द्र अग्निहोत्री (पूर्व कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख,सरेनी) ने कहा कि हम शून्य प्रतीक्षा समय,एक आरामदायक वातावरण और डॉक्टरों व नर्सों का एक उच्च प्रशिक्षित स्टाफ प्रदान करते हैं जो आपकी सहायता के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।हम पिछले दो वर्षों में समुदाय द्वारा दिए गए समर्थन और सकारात्मक प्रतिक्रिया के लिए बहुत आभारी हैं।शुरू से ही,हमारा लक्ष्य किसी बड़े अस्पताल की तुलना में अधिक व्यक्तिगत अनुभव प्रदान करना रहा है और हमारे विजन को जीवन में आते देखना और इतना अच्छा स्वागत पाना हमारे लिए सम्मान की बात है।हम अपने मरीजों के साथ संबंधों को बढ़ावा देने के लिए कई और वर्षों तक तत्पर रहने की उम्मीद करते हैं।श्री अग्निहोत्री ने बताया कि आज से 2 साल पहले उन्होंने जिस उद्देश्य को लेकर इस अस्पताल का शुभारंभ किया था वह काफी हद तक फलीभूत होता दिख रहा है।साथ ही साथ कहा कि अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर करने का प्रयास लगातार जारी है।सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए अस्पताल की तरफ से हमेशा जगह-जगह नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर भी जन सेवा की जाती है,वहीं प्रत्येक मंगलवार को अस्पताल में ओपीडी मुफ्त रहती है,जिसका मरीज भरपूर लाभ ले रहे हैं।अस्पताल का प्रशिक्षित स्टाफ दिन-रात बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने में लगा है और इसी का परिणाम है कि रायबरेली ही नहीं आसपास के अन्य जिलों से भी मरीज उनके यहां इलाज कराने आते हैं।इस अवसर पर डॉ शिवेंद्र मणि,डॉ जी.एम. द्विवेदी,डॉ विपिन त्रिपाठी,डॉ अंजली,डॉ अमित राज शर्मा,डॉ प्रशांत,डॉ गौरव मिश्रा,डॉ सत्येंद्र त्रिपाठी,डॉ सौरभ वर्मा,अतुल गुप्ता,त्रिलोचन सिंह छाबड़ा,हरमिंदर सिंह सलूजा,राजेश सिंह,नीतू अग्निहोत्री,विभा द्विवेदी,रेनू सिंह,संध्या द्विवेदी,बब्बी शुक्ला,विमलेश मिश्रा आदि तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।

rexpress 