रायबरेली-पट्टी रहस कैथवल स्थित ईंट भट्ठे पर दिहाड़ी श्रमिक की मौत सामन्य पुष्टि,,,,,?

रायबरेली-पट्टी रहस कैथवल स्थित ईंट भट्ठे पर दिहाड़ी श्रमिक की मौत   सामन्य पुष्टि,,,,,?

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 


ऊंचाहार-रायबरेली-छत्तीसगढ़ प्रदेश के बिलासपुर निवासी श्रमिक क्षेत्र के पट्टी रहस कैथवल स्थित ईंट भट्ठे पर दिहाड़ी मजदूरी का कार्य करता था। दिसंबर माह में उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस व प्रशासन ने शव को कब्र से निकलवा कर रविवार को उसके शव का पोस्टमार्टम कराया। जिसकी रिपोर्ट सामान्य मौत होना पाया गया।
          छत्तीसगढ़ प्रदेश के बिलासपुर जिला अंतर्गत सर्वानी बिल्हा निवासी महिला सातोबाई का कहना है कि नवंबर महीने में उसका पति बैठमाल गांव के अन्य मजदूरों के साथ पट्टी रहस कैथवल गांव की स्थिति यश विक्र फील्ड पर ईंट पथाई करने आया था। इस बीच भट्ठा संचालक अपने मुंशी के साथ उसके पास जाते और पति द्वारा पाथी गई ईंटों में खामियां निकालकर धमकाते थे। साथ ही दी गई 25 हजार रुपए अग्रिम धनराशि को भी वापस करने को कहते थे। महिला का आरोप है कि दिसंबर माह में भाजपा नेता जितेंद्र बहादुर सिंह भाई भट्ठा संचालक रूपेंद्र व मुंशी राकेश कुमार, जगतपाल के साथ उसके पास के और उसे पकड़ कर भट्ठा स्थित एक कमरे में ले गए। जहां इन लोगों द्वारा बैठमाल की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी। कल्याणी स्थित गंगा घाट की रेत में दफना दिया। मृतक की पत्नी की तहरीर पर कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने भाजपा नेता जितेंद्र बहादुर सिंह, रूपेंद्र सिंह, मुंशी राकेश, जगतपाल, गौरव व महरानी पर हत्या समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराया था। जिलाधिकारी के आदेश पर रविवार को एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी तहसीलदार अजय कुमार गुप्ता व कोतवाल बालेंदु गौतम ने परिजनों की मौजूदगी में शव को कब्र से बाहर निकालकर एक्सरे व पोस्टमार्टम कराया। कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि पोस्टमार्टम व में कोई चोट के निशान नहीं पाए गए। श्रमिक की मौत होने की पुष्टि सामन्य हुई है।