Raibareli-अयोध्या दर्शन के लिए कार से निकले परिवार को डीसीएम ने मारी टक्कर*

Raibareli-अयोध्या दर्शन के लिए कार से निकले परिवार को डीसीएम ने मारी टक्कर*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रिपोर्ट:- कोशिश जायसवाल (माइकल)


मां-बेटी की मौत ,दो की हालत गंभीर

महराजगंज- रायबरेली-परिवार सहित अयोध्या दर्शन के लिए निकली कार को डीसीएम ने पीछे से टक्कर मार दी। जिसके चलते कार में सवार दो महिला की मौत व दो अन्य घायल हो गये। हादसे की जानकारी होते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया। 
घटना अयोध्या स्थित टोल प्लाजा से दो किमी पहले की है। सलेथू निवासी हरीश पाण्डेय, कामिनी , शालिनी , पारूल, व हरदोई निवासी मनीष श्रीवास्तव सुबह 3ः30 बजे अपनी कार से अयोध्या के लिए निकले थे। अयोध्या स्थित टोल प्लाजा से दो किमी पहले ही अज्ञात डीसीएम ने उनकी कार को पीछे से टक्कर मार दी। जिसके चलते कामिनी (50) पत्नी इन्द्र प्रकाश पाण्डेय व शालिनी पुत्री इन्द्र प्रकाश पाण्डेय की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही गांव सहित पूरे क्षेत्र में हडकम्प मच गया।