Raibareli-सुधांशु सोनकर का यूपी टी20 लीग में चयन

Raibareli-सुधांशु सोनकर का यूपी टी20 लीग में चयन
Raibareli-सुधांशु सोनकर का यूपी टी20 लीग में चयन

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम  द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली-नगर पालिका परिषद अध्यक्ष शत्रुघ्न सोनकर के सबसे छोटे पुत्र सुधांशु सोनकर  का यूपी t 20 लीग में हुआ चयन। T 20 लीग में चयन के बाद सभी संगठन व जनपद वाशियो ने परिवार को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। आपको बताते चलें बचपन से ही सुधांशु सोनकर को  क्रिकेट में रुचि थी 5 साल की उम्र में ही माता-पिता ने सुधांशु सोनकर को पढ़ने के लिए कर्नाटक के av नेजर इंटरनेशनल स्कूल में भेज दिया। कर्नाटक के स्कूल में पढ़ाई के साथ-साथ सुधांशु सोनकर ने क्रिकेट में अपना मन लगाया और जनपद प्रदेश का नाम रोशन किया। सुधांशु सोनकर अब तक कई रणजी ट्रॉफी खेल चुके है।फिलहाल सुधांशु सोनकर के चयन को लेकर उनके पिता ने क्या कुछ कहा आईए आपको सुनाते हैं।