रायबरेली-माउंट एवरेस्ट की चोटी पर तिरंगा के साथ लहराया एनटीपीसी का ध्वज,,,

रायबरेली-माउंट एवरेस्ट की चोटी पर तिरंगा के साथ लहराया एनटीपीसी का ध्वज,,,

-:विज्ञापन:-



      रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली-उँचाहार परियोजना के तीन अभियंता आशीष ग़ैरोला,  हर्षित अग्रवाल व उज्ज्वल प्रताप सिंह ने माउंट एवरेस्ट की दुर्गम चट्टानों पर 5364 मीटर पर बेस कैम्प फ़तहा की और माउंट एवरेस्ट बेस कैम्प पर भारत और एनटीपीसी का झंडा फ़हराकर अपनी संस्था को गौरवान्वित किया ।
          9 दिनों में 2800 मीटर से 5600 मीटर तक की कठिन चढ़ाई करते हुए हिमालय की चुनौती पूर्ण व विपरीत परिस्थितियों में अदम्य साहस और धैर्य का परिचय देते हुए यह विशेष कामयाबी हासिल की ।इन्होंने  ख़राब मौसम , कम ऑक्सीजन और ऊँचाई के साथ गिरते तापमान और साथ ही साथ शारीरिक कठिनाइयों के बावजूद अपने मिशन को जारी रखा । अभियंताओं ने  बताया कि ऐसी ऊँचाई को फ़तह करने के लिए शरीर के साथ साथ दिल व दिमाग़ के सामर्थ्य की ज़्यादा आवश्यकता होती है ।अपनी दृढ़ता और अपने आत्मविश्वास के बल पर ही हर्षित अग्रवाल ने काला पत्थर की चोटी 5634 मीटर पर झंडा फहराकर विजय प्राप्त की ।इन तीनों की इस कामयाबी  ने यह साबित कर दिया कि एनटीपीसी में कर्मचारी न केवल बिजली उत्पादन में  दक्ष है बल्कि अन्य क्षेत्रों में कुछ असाधारण कर गुज़रने का जज्बा रखते है । इस उपलब्धि के साथ इन तीनों ने न केवल उँचाहार परियोजना का अपितु सम्पूर्ण एनटीपीसी का नाम रोशन किया है।