Raibareli-समय से सफाई ना होने से किसानों को रहे काफी दिक्कत कुसमी माइनस पटा

Raibareli-समय से सफाई ना होने से किसानों को रहे काफी दिक्कत कुसमी माइनस पटा

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सत्यम बाजपेयी

रायबरेली-जगतपुर ब्लॉक के माइनर पूरे महारानी टीकर अगाचीपुर पूरे भीखा छिछेमऊ खजूरी होते हुए कुसमी गांव तक जाती है गांव में रबर 5000 किसान खेती करते हैं। हीरालाल सोनू मिश्रा अंकित वीरेंद्र कुमार राजेंद्र कल्लू मुन्ना राजू अंकित रिंकू अजय सौरभ कुमार चंद्रभान ने बताया कि पूरे माइनर झाड़ी व जंगली घास से डक चुकी है। पानी आने पर अंतिम छोर पर बसे कुसमी गांव तक पानी नहीं पहुंचा है। धान की नर्सरी तैयार करने के लिए पानी नहीं मिल पाया अब धान की सिंचाई का समय नजदीक आ रहा है समय पर माइनर की सफाई नहीं हुई तो धान की फसल तैयार करना मुश्किल हो जाएगा। अगर माइनर ओं का यही हाल रहा तो किसान का एकमात्र सहारा खेती होती है उस खेती में भी पानी अगर समझ ना मिले तो फर्स्ट पूरी तरह नष्ट हो जाती है ।सिंचाई विभाग के अपर अभियंता प्रवीण  कुमार पांडे ने बताया मामला जानकारी में नहीं है।