रायबरेली में खाद-बीज की 15 दुकानों पर हुई छापामारी,दो लाइसेंस निलंंबित

रायबरेली में खाद-बीज की 15 दुकानों पर हुई छापामारी,दो लाइसेंस निलंंबित

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)

मो-8573856824

रायबरेली-डीएम के निर्देश पर खाद और बीज की गुणवत्ता को जांचने के लिए टीम ने शनिवार को दुकानों पर छापा मारा। टीम ने जिले की 53 दुकानों की जांच की। जांच में संदिग्ध प्रतीत होने प खाद व बीज के 43 नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे।

छापे के दौरान बंद मिलने पर दो दुकानों के लाइसेंस निलंबित कर दिया गया।

जिला कृषि अधिकारी अखिलेश पांडेय ने महराजगंज और लालगंज क्षेत्र में खाद की 23 दुकानों की जांच करके खाद व बीज के 20 नमूने भरे। महराजगंज के बल्ला मोड़ स्थित एग्री जंक्शन सेंटर और सलेथू के पूरे पांडेय स्थित एग्री बिजनेस सेंटर के बंद मिलने पर दोनों दुकानों के लाइसेंस निलंबित कर दिए।

उप कृषि निदेशक विनोद कुमार ने सदर तहसील क्षेत्र में खाद की 15 दुकानों की जांच करके खाद व बीज के छह नमूने भरे। अपर जिला कृषि अधिकारी शैलेंद्र कुमार द्विवेदी ने सलोन, ऊंचाहार और डलमऊ क्षेत्र में 15 दुकानों में छापा मार कर खाद व बीज से 17 नमूने भरे। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि छापे की कार्रवाई जारी रहेगी। खाद व बीज की कालाबाजारी करने वालों पर मुकदमा होगा।