रायबरेली-9 इंच लंबी मूंछें बनी पहचान,पूरे क्षेत्र में हैं चर्चा का विषय

रायबरेली-9 इंच लंबी मूंछें बनी पहचान,पूरे क्षेत्र में हैं चर्चा का विषय

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)

मो-8573856824

रायबरेलीदतौली गांव निवासी परमसुख पुत्र रामेश्वर कोरी (उम्र लगभग 65 वर्ष) अपनी अनोखी और करीब 9 इंच लंबी मूंछों को लेकर पूरे क्षेत्र में अलग पहचान रखते हैं। उनकी मूंछें न सिर्फ उनकी शान हैं, बल्कि वर्षों से उनकी पहचान भी बन चुकी हैं।

परमसुख बताते हैं कि उन्होंने अपने पूरे जीवन में केवल एक बार ही मूंछों की कटाई कराई थी, उसके बाद आज तक कभी मूंछें नहीं कटवाईं। उनका मानना है कि मूंछें मर्द की शान होती हैं और सम्मान का प्रतीक भी।

परमसुख के दो बेटे अजय और विजय रोज़गार के सिलसिले में परदेश में नौकरी करते हैं, जबकि वे स्वयं गांव में पत्नी रामरानी के साथ रहते हैं। जीवनयापन के लिए उन्हें सरकारी वृद्धा पेंशन मिलती है और साथ ही बकरी पालन कर वे अपना गुजर-बसर करते हैं।

मूंछों के शौक को लेकर परमसुख का कहना है,"आज के ज़माने में युवाओं के शौक बदल गए हैं, लेकिन हमारी पीढ़ी में मूंछें सम्मान और पहचान का प्रतीक थीं।" आज भी परमसुख की मूंछें गांव ही नहीं, बल्कि आसपास के इलाकों में भी चर्चा का विषय बनी हुई हैं और लोग उन्हें इसी अनोखी पहचान से जानते हैं।