Raibareli- आख़िरकार हटाई गई जिला अस्पताल की सीएमएस

Raibareli- आख़िरकार हटाई गई जिला अस्पताल की सीएमएस

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


रायबरेली- जिला अस्पताल की सीएमएस नीता साहू पर हुई कार्यवाही     चार्ज छीना तीन दिन पहले 5 घण्टे बजली व दो लोगो की मौत के मामले में डीएम माला श्रीवास्तव ने की थी जाँच और आचार संहिता के उल्लंघन और जिला अस्पताल में तैनाती के बाद से मनमानी कार्यशैली और करोड़ों की खरीद में मनमानी के मामले में डीएम माला श्रीवास्तव की संस्तुति के बाद सीएमएस डॉ नीता साहू के ऊपर गाज गिर गई है। शासन ने जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक का चार्ज वापस लेकर उन्हें प्रयागराज में अस्पताल में परामर्शदाता बना दिया। सीएमएस के खिलाफ कार्रवाई के बाद डाक्टरों व स्टाफ में खुशी की लहर ।