Raibareli-भूतपूर्व सैनिक की बेटी ने पास की नीट परीक्षा

Raibareli-भूतपूर्व सैनिक की बेटी ने पास की नीट परीक्षा

-:विज्ञापन:-




रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

मेडिकल की परीक्षा में ऑल इंडिया स्तर पर 7,322 रैंक पाकर 

रायबरेली-मेडिकल पढ़ाई के लिए जरूरी नीट परीक्षा पास करके भूतपूर्व सैनिक की बेटी ने परिवार का नाम रोशन किया है। नीट परीक्षा पास करके सैनिक की बेटी ने 683 अंक प्राप्त किए हैं। वहीं, ऑल इंडिया स्तर पर 7,322 रैंक प्राप्त किया है।
शहर के राना नगर निवासी भूतपूर्व सैनिक व राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ डलमऊ ईकाई के ब्लॉक अध्यक्ष संजय सिंह की पुत्री अपर्णा ने मेडिकल परीक्षा में 683 अंक प्राप्त किए हैं। अपर्णा ने हाईस्कूल की परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक पाकर प्रतापगढ़ में जिला टॉप किया था। एसजेएस पब्लिक स्कूल से इंटरमीडिएट में 95.4 प्रतिशत अंक पाए हैं। अपर्णा की मां प्रतिभा सिंह अमावां ब्लॉक में प्रधानाध्यापिका है। उन्होंने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है।