रायबरेली: ऑनलाइन गेम बना महिला की हत्या की वजह, रिश्ते के भतीजे ने रची साजिश

रायबरेली: ऑनलाइन गेम बना महिला की हत्या की वजह, रिश्ते के भतीजे ने रची साजिश
रायबरेली: ऑनलाइन गेम बना महिला की हत्या की वजह, रिश्ते के भतीजे ने रची साजिश

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली में ऑनलाइन गेम की लत एक महिला की निर्मम हत्या की वजह बन गई। शहर कोतवाली क्षेत्र के रामजीपुरम मोहल्ले में दिनदहाड़े हुई इस सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस के मुताबिक, मृतका के रिश्ते में दूर के भतीजे लगने वाले युवक ने चोरी के इरादे से घर में घुसकर महिला की हत्या कर दी।
मृतका की पहचान स्वप्निल तिवारी के रूप में हुई है, जो पेशे से सरकारी शिक्षक अभिनव तिवारी की पत्नी थीं। घटना के समय स्वप्निल तिवारी घर पर अकेली थीं। इसी दौरान आरोपी वैभव तिवारी घर पहुंचा।
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी वैभव तिवारी ऑनलाइन गेम में बड़ी रकम हार चुका था। आर्थिक तंगी और कर्ज से उबरने के लिए उसने चोरी की साजिश रची। योजना के तहत वह स्वप्निल तिवारी के घर पहुंचा और चाय बनाने का बहाना किया। इसी दौरान वह घर में रखे रुपये और जेवरात चुराने लगा।
लेकिन तभी महिला की मौजूदगी से आरोपी घबरा गया। हड़बड़ाहट में उसने स्वप्निल तिवारी पर हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी भागने की कोशिश कर रहा था, तभी मोहल्ले के लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
सूचना मिलते ही शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए पूरी साजिश का खुलासा कर दिया। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी किए गए जेवरात भी बरामद कर लिए हैं।
पुलिस ने आरोपी वैभव तिवारी को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं ऑनलाइन गेमिंग की लत को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।