रायबरेली- ऊंचाहार में उमड़ेगा जनसैलाब: राहुल गांधी कल उमरन में ‘मनरेगा बचाओ संग्राम’ को करेंगे संबोधित

रायबरेली- ऊंचाहार में उमड़ेगा जनसैलाब: राहुल गांधी कल उमरन में ‘मनरेगा बचाओ संग्राम’ को करेंगे संबोधित

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- सागर तिवारी

​ऊंचाहार, रायबरेली- रायबरेली के सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी आगामी 20 जनवरी को ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र के उमरन में आयोजित 'मनरेगा बचाओ संग्राम' कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय ग्रामीणों में भारी उत्साह देखा जा रहा है।
​सोमवार को कांग्रेस के प्रदेश सचिव एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अतुल सिंह ने कार्यक्रम स्थल का स्थलीय निरीक्षण कर सुरक्षा और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। तैयारियों का अवलोकन करने के बाद श्री सिंह ने बताया कि जननायक राहुल गांधी जी मंगलवार दोपहर 12 बजे इस विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।अतुल सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों के कारण मनरेगा मजदूरों के हक पर कुठाराघात हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि बजट में कटौती और भुगतान में देरी से गरीब मजदूरों का जीवन संकट में है। राहुल गांधी जी इसी आवाज को बुलंद करने और मनरेगा को बचाने के संकल्प के साथ रायबरेली की जनता के बीच आ रहे हैं।


- ​अधिक से अधिक भागीदारी की अपील

निरीक्षण के दौरान अतुल सिंह ने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। उन्होंने अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में मनरेगा मजदूरों और स्थानीय नागरिकों को कार्यक्रम स्थल तक लाया जाए, ताकि मजदूरों की एकजुटता का संदेश दिल्ली तक पहुंचे। इस अवसर पर भारी संख्या में क्षेत्रीय नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।