रायबरेली - राजनीतिक विरोध में होल्डिंग फाड़कर जलाने का मामला आया सामने, प्रधान प्रत्याशी ने वीडियो वायरल कर आक्रोश किया जाहिर

रायबरेली - राजनीतिक विरोध में होल्डिंग फाड़कर जलाने का मामला आया सामने, प्रधान प्रत्याशी ने वीडियो वायरल कर आक्रोश किया जाहिर

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647

बछरावा, रायबरेली- विकास क्षेत्र के अंतर्गत ऊचौरी ग्राम सभा से भावी प्रधान प्रत्याशी अनंत सिंह उर्फ अन्नू ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर अपना आक्रोश जाहिर किया है। उन्होंने बताया कि आगामी पंचायत चुनाव में वह प्रधान पद हेतु नामांकन करने वाले थे और उन्होंने नव वर्ष के उपलक्ष्य में अपनी ग्राम सभा के विभिन्न स्थानों पर बधाई हेतु होर्डिंग लगवाई थी और उन्होंने एक होल्डिंग ग्रामसभा के खांडे खेड़ा गांव में स्थित पानी की टंकी के पास भी लगवाई थी। परंतु उनकी होल्डिंग को फाड़कर अराजक तत्वों ने जला दी। जिसका आक्रोश उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर जाहिर किया है। साथ ही साथ उन्होंने बताया कि मैं अच्छी तरह जानता हूं कि यह कार्य किसने किया है और क्यों किया है, उन लोगों को यह हार स्वीकार नहीं होगी, इसलिए उन लोगों के द्वारा इस प्रकार का घिनौना कृत किया गया है। साथ ही साथ उन्होंने उक्त घटना की सूचना शिवगढ़ थाने में प्रार्थना पत्र के माध्यम से भी दी है।