रायबरेली-तहसील सभागार में हुई व्यापारियों एवं तहसील प्रशासन की बैठक

रायबरेली-तहसील सभागार में हुई व्यापारियों एवं तहसील प्रशासन की बैठक

-:विज्ञापन:-




डलमऊ रायबरेली। क्षेत्र में बीते 10 दिनों में हुए सड़क हादसों में पांच लोगों ने अपनी जान गवांई है 15 जनवरी को मुराई बाग क्षेत्र के लालगंज रोड पर हुए सड़क हादसे में भाई-बहन की मौत के बाद व्यापारियों एवं स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर भारी वाहनों के नगर में प्रवेश पर रोक लगाई जाने की मांग की थी जिस पर तहसील प्रशासन के अधिकारियों ने रविवार को बैठक कर समस्या का निदान करने की बात कही थी जिसके तहत रविवार को डलमऊ तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी सत्येंद्र सिंह की अध्यक्षता में संभ्रांत नागरिकों और व्यापारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर की यातायात व्यवस्था, बाजार संचालन और छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को लेकर कई अहम प्रस्ताव रखे गए बैठक में उपस्थित तहसील एवं नगर पंचायत प्रशासन के साथ व्यापारिक संगठनों द्वारा सभी प्रस्तावों पर आम सहमति बनी। बैठक के दौरान तय किया गया कि कस्बे के लालगंज रोड पर बुधवार और रविवार को लगने वाली साप्ताहिक बाजार अब से डलमऊ रोड पड़वानाला के पास लगाई जाएगी। इस संबंध में सभी व्यापारियों द्वारा सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि नगर पंचायत डलमऊ द्वारा निर्मित दुकानों के पीछे, नाला व साइड पटरी के पीछे ही दुकानें लगेंगी, जिससे सड़क पर जाम की समस्या न हो। लोक निर्माण विभाग द्वारा नगर के प्रमुख मार्गो पर स्पीड ब्रेकर बनाने व सड़क पर लाइनिंग कराने का निर्णय लिया गया, ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। इसके अलावा अतिक्रमण हटाने को लेकर सख्त निर्णय लिया गया। आगामी 19 जनवरी को अतिक्रमण हटाने का प्रचार किया जाएगा। 21 जनवरी को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी।स्कूली बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए बैठक में निर्णय लिया गया कि हर स्कूल के पास विद्यालय प्रबंधन अपने-आप कर्मचारी तैनात करेंगे, जो बच्चों को सुरक्षित सड़क पार कराएंगे। साथ ही स्कूल प्रबंधन द्वारा चेतावनी बोर्ड भी लगाए जाएंगे। बैठक में उपजिलाधिकारी ने कहा कि नगर को व्यवस्थित, सुरक्षित और जाम मुक्त बनाने के लिए प्रशासन व्यापारियों और आम नागरिकों के साथ मिलकर लगातार काम करेगा। इस मौके पर अध्यक्ष पंडित बृजेश दत्त गौड़, नायब तहसीलदार वीरेंद्र सिंह, कोतवाल राघवन सिंह, डलमऊ प्रभारी यातायात अरि मर्दन सिंह, सोहराब अली, राकेश यादव,महेंद्र पटेल, हरिओम त्रिपाठी, रामगोपाल वैश्य, सरयू प्रसाद सोनकर, अरविंद अग्रवाल, राहुल यादव, संतोष त्रिवेदी, जतन पाठक, अंकिल दीक्षित, विमलेश चौधरी,विक्रम सोनकर समेत तमाम लोग मौजूद रहे।