रायबरेली-तहसीलदार का ड्राइवर संतराम यादव खनन माफियाओं के लिए बना सिस्टमबाज़

रायबरेली-तहसीलदार का ड्राइवर संतराम यादव खनन माफियाओं के लिए बना सिस्टमबाज़

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली- जब सैंया भय कोतवाल तो डर काहे का यह कहावत इसलिए चरितार्थ हो रही है जब अधिकारी से सिस्टम बन रहा हो तो आप कुछ भी कर सकते हैं आप चाहे निचले स्तर के कर्मचारी हो या फिर आप अधिकारी के ड्राइवर हो मामला कहीं और का नहीं है मामला डलमऊ तहसील का है जहां पर आपको बता दे तहसीलदार का ड्राइवर संतराम यादव खनन माफियाओं का चहेता बना हुआ है चाहेता क्यों बना हुआ है यह आप बखूबी समझ रहे होंगे आपको बता दे की खनन माफिया को तहसीलदार का ड्राइवर संतराम यादव खुली छूट दे रखा है छूट इसलिए दे रखा है क्योंकि खनन माफियाओं से सिस्टम और गठजोड़ बेहद तरह से बन रहा है मामला डलमऊ तहसील क्षेत्र के का है जहां पर शनिवार की रात में अवैध खनन के कारोबार धडल्ले से करवाया गया है तहसीलदार के ड्राइवर संतराम यादव संरक्षण देकर चलवाया गया है आपको बता दे कि जहां खनन हो रहा था वहां सूत्रों की माने तो तहसीलदार का ड्राइवर गाड़ी लेकर खुद खड़ा हुआ था ड्राइवर संतराम यादव खनन माफिया के लिए चाहेत बना साबित हो रहा है हालांकि जहां तहसीलदार खनन माफिया पर कार्यवाही कर रहे हैं और प्रशासन के दावे को सफल कर रहे हैं और खनन माफिया पर लगाम लगाने के लिए पुरजोर प्रयास कर रहे हैं और खनन माफिया पर अंकुश लग रहे हैं लेकिन तहसीलदार का ड्राइवर संतराम यादव खनन माफिया के लिए पूरी तरह से सिस्टम का गांठजोड़ साबित हो रहा है क्या ऐसे ड्राइवर पर क्या कोई कार्यवाही होती है या नहीं होती है या ऐसे ही तहसीलदार की छवि को बट्टा लगाते रहेंगे डलमऊ तहसील में तहसीलदार के ड्राइवर संतराम यादव अब देखना यह होगा या जो खनन माफिया खनन कर रहे थे उन पर तहसीलदार और जो ड्राइवर है तहसीलदार के संतराम यादव उन पर उच्च अधिकारी क्या कार्यवाही करते हैं।