रायबरेली पुलिस और 25 हजार के इनामिया बदमाश के बीच मुठभेड़, पैर में लगी गोली

रायबरेली पुलिस और 25 हजार के इनामिया बदमाश के बीच मुठभेड़, पैर में लगी गोली

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली जनपद में पुलिस और एक इनामिया बदमाश के बीच देर रात मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में की गई पुलिस की फायरिंग में 25 हजार रुपये का इनामिया बदमाश नाहर नट घायल हो गया। बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिसके बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार, घायल बदमाश नाहर नट 13 नवम्बर को पेशी के दौरान पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था। तभी से पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी। फरार होने के बाद से वह लगातार ठिकाने बदल रहा था।
पुलिस को सूचना मिली थी कि बदमाश शहर कोतवाली क्षेत्र के मटिहा के पास देखा गया है। सूचना के आधार पर पुलिस की एसओजी और सर्विलांस टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ने का प्रयास किया। खुद को घिरता देख बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई।
पुलिस के मुताबिक, नाहर नट के खिलाफ दो दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह लंबे समय से पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था और उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
घटना के बाद पुलिस ने मौके से हथियार बरामद कर लिए हैं और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।