रायबरेली - दबंग भूमाफिया कर रहे हैं मंदिर की जमीन पर जबरन कब्जा

रायबरेली - दबंग भूमाफिया कर रहे हैं मंदिर की जमीन पर जबरन कब्जा

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट: ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647

भाजपा कार्यकर्ता के नेतृत्व में मंदिर समिति ने थाना अध्यक्ष को प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार

बछरावां रायबरेली- थाना क्षेत्र के अंतर्गत गजफ़्फ़र खेड़ा मजरे थुलेडी गांव में मंदिर की जमीन पर दबंग भूमाफियाओं के द्वारा किए जा रहे कब्जे को लेकर मंदिर समिति ने भाजपा कार्यकर्ता हरिओम चतुर्वेदी के नेतृत्व में थाना अध्यक्ष को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय गांव में स्थित मां काली शिवमुनीदास बाबा मंदिर की सेवा समिति के अध्यक्ष दिनेश पुत्र बाबूलाल निवासी उपरोक्त के द्वारा स्थानीय थाने में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मां काली शिवमुनीदास बाबा सेवा समिति का में अध्यक्ष हूं। हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी समिति द्वारा मंदिर प्रांगण में भंडारे मेले का आयोजन नियत तिथि 24 जनवरी 2026 से 1 फरवरी 2026 तक होना है। मंदिर की भूमि पर दबंग भूमाफिया व्यक्ति राम सहाय पुत्र भागीरथ, रामू पुत्र भागीरथ, मोहित पुत्र रामसहाय, रामकुमार पुत्र भागीरथ निवासीगण थुलेडी के द्वारा जबरदस्ती कब्जा किया जा रहा है। जब विपक्षी दबंग भूमाफियाओं को कब्जा करने से मना किया गया तो उनके घर की महिलाएं बाहर निकल आई और प्रार्थी व समिति के सदस्यों से गाली गलौज देते हुए उनके ऊपर ईंट पत्थर से हमला कर दिया। इस घटना के बाद से समाज में भय व्याप्त है और हिंदू धर्म आस्था को ठेस पहुंच रही है। उन्होंने बछरावा थाना प्रभारी से उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेकर आवश्यक कानूनी कार्यवाही करते हुए न्याय की मांग की है। इसी कड़ी में भाजपा कार्यकर्ता हरिओम चतुर्वेदी ने बताया कि उक्त स्थान पर विगत 100 वर्षों से मेले का आयोजन किया जाता है। परंतु जिस प्रकार से दबंग भूमाफियाओं के द्वारा उक्त मंदिर की जमीन पर कब्जा कर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है। वह निंदनीय है हम प्रशासन से यह मांग करते हैं कि बछरावां शासन प्रशासन उक्त घटना को संज्ञान में लेते हुए दबंग के ऊपर कठोर से कठोर कार्यवाही करें। इस मौके पर समिति के समस्त सदस्य एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।