रायबरेली-लापता बेटी की तलाश में पुलिस नहीं ले रही रुचि , परिवार सहित कोतवाली में दी दूंगा जान,,,

रायबरेली-लापता बेटी की तलाश में पुलिस  नहीं ले रही रुचि , परिवार सहित कोतवाली में दी दूंगा जान,,,

-:विज्ञापन:-



       रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली -एक गरीब पिता का अपनी लापता जवान बेटी के लिए दर्द अब शिद्दत से कहीं ऊपर पहुंच चुका है । डेढ़ माह पूर्व घर से अस्पताल दवा लेने गई जूही का आजतक कोई सुराग नहीं लगा है । पुलिस गरीब पिता की फरियाद को अनसुनी कर रही है । पुलिस के रवैए से हताश निराश पिता ने एसपी को पत्र लिखकर कहा है कि अब वह पूरे परिवार के साथ कोतवाली परिसर में जान देने के लिए मजबूर है ।
     मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव रामसांडा का है । गांव के मुन्नालाल की जवान बेटी जूही बीती 14 अप्रैल से लापता है । घटना के दिन वह अपने लिए दवा लेने के लिए घर से निकली थी । उसके बाद वह वापस नहीं लौटी । पिता ने कोतवाली में तहरीर दी । जिस पर लापता की खोजबीन का जिम्मा उपनिरीक्षक मोहित देवल को सौंपा गया , किंतु पुलिस ने आजतक उसकी खोजबीन में कुछ भी नहीं किया । उधर पूरा परिवार बेटी की तलाश में रातदिन एक किए हुए है। दर दर भटक रहे गरीब को हर तरफ निराशा ही हाथ लगी है । अब उसकी उम्मीदें टूट रही है , किंतु उसका दर्द टीस बनकर उसे साल रहा है । जिससे उसके सब्र का बांध टूटने लगा है । उसने एसपी को एक पत्र लिखकर ऐसे सवाल किए है , जिसका जवाब किसी के पास नहीं है । उसने लिखा है आखिर उसकी बेटी को आसमान खा गया या जमीन निगल गई ? इस एक वाक्य ने पूरे सिस्टम को कठघरे में खड़ा कर दिया है । परेशानहाल पिता ने एसपी को लिखा है कि जूही का पता नहीं चला तो वह पूरे परिवार सहित कोतवाली में आत्महत्या कर लेगा । पीड़ित का यह पत्र सोसल मीडिया में वायरल हो रहा है । जिस पर क्षेत्र के लोग पुलिस की कार्यशैली पर तरह तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं , किंतु इससे  पुलिस पूरी तरह से बेखबर खुद में मस्त है । कोतवाल अनिल कुमार सिंह बताते हैं कि लापता की खोजबीन जारी है । चुनावी व्यस्तता के कारण कुछ दिक्कतें आई हैं , किंतु उसकी तलाश के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं ।