Raibareli-पूर्व मंत्री के बेटे की दबंगई का मामला आया सामने,दर्ज हुई FIR

Raibareli-पूर्व मंत्री के बेटे की दबंगई का मामला आया सामने,दर्ज हुई FIR

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली-

रायबरेली में पूर्व मंत्री के बेटे की दबंगई आई सामने ओवरलोडेड ट्रकों की जांच करने पहुंचे खनन अधिकारी के साथ अभद्रता करते हुए टीम को खदेड़ा, खनन अधिकारी की तहरीर पर 26 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा हुआ दर्ज, मामला बछरावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत नंदा खेड़ा गांव के पास स्थित पंजाबी ढाबे का है, जहां प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री सुरेंद्र विक्रम सिंह के पंजाबी ढाबे पर बगैर रायल्टी के ओवरलोडेड 6 ट्रक खड़े हुए थे जिसमें मौरंग लदी हुई थी, टीम ने जैसे ही वाहनों का चालान करने का प्रयास किया तभी पूर्व मंत्री के बेटे व ढाबा संचालक अभिषेक सिंह निवासी देवगांव अपने 20 से 25 अज्ञात साथियों के साथ मौके पर पहुंचकर खनन अधिकारी व उनकी टीम के साथ गाली गलौज व मारपीट पर उतारू हो गए, इसके बाद सभी वहां से चले गए कुछ देर बाद पुलिस को लेकर टीम दोबारा ढाबे पर पहुंची तो मौके से कई ट्रक गायब मिले टीम ने वहां खड़े एक ट्रक को सीज कर दिया, पूरे मामले में खनन अधिकारी उमाकांत ने बछरावां थाने में तहरीर देकर सरकारी काम में बाधा, मारपीट व झड़प का प्रयास किए जाने का आरोप लगाते हुए 26 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।