Raibareli-चोर को ग्रामीणों ने पकडा, पर पी आर बी ने छोड़ा,,,,?

Raibareli-चोर को ग्रामीणों ने पकडा, पर पी आर बी ने छोड़ा,,,,?

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी



ऊंचाहार-रायबरेली-चोरी करके भाग रहे शख्स को युवक ने पकड़ लिया और सूचना पीआरवी पुलिस को दी, सूचना पर पीआरवी पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन पीड़ित युवक का आरोप है कि चोरी करने वाला शख्स पीआरवी पुलिस के सामने से ही फरार हो गया और पुलिस ने उसे पकड़ना मुनासिब नहीं समझा, पीड़ित ने कोतवाली में युवक के विरुद्ध नामजद तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
मामला कोतवाली क्षेत्र के नजनपुर गांव का है, गाँव निवासी प्रदीप कुमार का कहना है कि बुधवार की रात वो दरवाजे पर सो रहा था, देर रात गांव का एक युवक आया और उसके जेब से मोबाइल फोन ,पर्स व कमरे की चाभी निकालकर जाने लगा तभी हमारी नींद खुल गई और हमने उसे पकड़कर पीआरवी पुलिस को मामले की सूचना दी, तो पीआरवी पुलिस मौके पर पहुंचीलेकिन आरोप है कि पीआरवी पुलिस के सामने ही आरोपी युवक भाग गया, इस दौरान पीआरवी पुलिस ने कहा कि कल कोतवाली में तहरीर दो ये भागकर कहाँ जायेगा।अब सवाल ये है कि पीआरवी पुलिस कहासुनी और मामूली विवाद में लोगों को पकड़कर कोतवाली लाती हैं लेकिन चोरी के आरोप में पकड़े गए युवक को छोड़ना उसकी कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रहा है।पीड़ित ने गुरुवार को कोतवाली में नामजद तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
कोतवाल आदर्श कुमार सिंह का कहना है कि तहरीर मिली है, जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।