Raibareli- तलाब की बेशकीमती भूमि पर कुडंली मारकर बैठे कब्जाधारी,,,,

Raibareli- तलाब की बेशकीमती भूमि पर कुडंली मारकर बैठे कब्जाधारी,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 
मो-8742935637


ऊँचाहार-रायबरेली-सरकार के लाख कवायद और सुप्रिम कोर्ट के आदर्शों के बाद भी नगर क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध कब्जाधारी का खेल रुकने का नाम नहीं ले रहा है। नगर पंचायत की के नाम दर्ज़ तालाब पर अधिकारियों की अनदेखी के चलते बेशकीमती सुरक्षित भूमि तालाब को पाटकर आधा दर्जन से अधिक घरों का नवनिर्माण करा दिया गया। नगर पंचायत के अधिकारियों व जिम्मेदारों व हल्का लेखपाल पर रकम लेकर कब्जा करवाने की बात भी सामने आ रही है। 
           नगर के वार्ड नम्बर 8 स्थित अभिलेखों में तालाब है। तालाब के नूरान मोहल्ला का आंशिक भाग व कलवारन टोला  निवासी कुछ लोगों द्वारा नगर पंचायत के नाम दर्ज़ सुरक्षित भूमि तालाब को पाटकर उसकी  बेशकीमती भूमि पर नवनिर्माण कराए जा रहे हैं। जबकि वर्ष 2011 में इसी तालाब का एनटीपीसी ने सौंदर्यीकरण कराया गया था। आज वही तालाब अपना अस्तित्व खोने की राह पर चल पड़ा है। वहीं नगर पंचायत के ज़िम्मेदार और हल्का लेखपाल मामले की जानकारी न होने की दुहाई दे रहे हैं। इसी अनदेखी के चलते सुरक्षित भूमि पर कब्जेदारी का खेल करके सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना भी की जा रही है। सूत्रों की माने तो जब भी तालाब के किनारे किसी बाशिंदे द्वारा तालाब का निर्माण कराया जाता है तो उसके एवज में नगर पंचायत के अधिकारी वा ज़िम्मेदार जन प्रतिनिधि सहित हल्का लेखपाल को लाखों रुपये की मोटी रकम देकर बेशकीमती क़ीमती सुरक्षित भूमि तालाब की ज़मीन पर कब्जा कराकर  नवनिर्माण करवा दिया जाता है। यह कब्जे का खेल कई सालों बदस्तूर खेला जा रहा है।
इस बावत नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है। यदि तालाब की भूमि पर कब्जा किया जा रहा है तो पुर्णतः गलत  है। मामले में कर्माचारियों को भेजकर तत्काल जाँच करायी जायेगी कब्जा करते मिलने पर रोक लगाई जायेगी।