रायबयेली-खाद्य सुरक्षा विभाग ने कैंप लगाकर 56 खाद्य कारोबार कर्ताओं का किया पंजीकरण

रायबयेली-खाद्य सुरक्षा विभाग ने कैंप लगाकर 56 खाद्य कारोबार कर्ताओं का किया पंजीकरण

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार;- रायबरेली-शनिवार को खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा कस्बा के बिजली घर के सामने शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 56 फल, सब्जी, मिष्ठान, मेडिकल स्टोर समेत सभी खाद्य व्यापारियों का पंजीकरण किया है। 
      खाद्य सुरक्षा अधिकारी हरेंद्र सिंह व सत्येंद्र यादव ने का सौभाग्यथाना रोड स्थित बिजली घर के सामने पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया।  जिसमें रेड़ी फल, सब्जी, मिष्ठान समेत सभी प्रकार के खाद्य सामग्री दुकानदारों के पंजीकरण किए गए। जिसमें एक वर्ष के लिए 118 दो वर्ष के लिए 236 तथा पांच साल के लिए 590 रुपए का सुनकर रखा गया हां। जिसमें पंजीकरण के लिए न्यूनतम समय सीमा एक वर्ष तो वहीं अधिकतम पांच वर्ष रहा। खाद एवं सुरक्षा विभाग के अधिकारी हरेंद्र सिंह ने बताया कि शिविर में 56 लोगों ने पंजीकरण कराया है। शिविर में मुख्य रूप से व्यापार मंडल के अध्यक्ष धर्मेंद्र मौर्य, महामंत्री राजू सोनी, उपाध्यक्ष हरिशंकर साहू, कोषा अध्यक्ष एजाज अहमद, संयुक्त सचिव मोहम्मद असलम, मीडिया प्रभारी शिवकुमार गुप्ता समेत काफी लोग मौजूद रहे।