रायबरेली - राजकीय कॉलोनी के आस-पास आयोजित की जायेगी ब्लैक आउट एक्सरसाइज: एडीएम

रायबरेली - राजकीय कॉलोनी के आस-पास आयोजित की जायेगी ब्लैक आउट एक्सरसाइज: एडीएम

-:विज्ञापन:-

ब्यूरो - 

यह केवल एक मॉकड्रिल है जो जागरूकता फैलाने के लिए की जा रही है: अमृता सिंह

रायबरेली- जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देशानुसार अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) अमृता सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में ब्लैक आउट मॉकडिल के आयोजन के सम्बन्ध में नागरिक सुरक्षा विभाग, डी0डी0एम0ए0 एस0डी0आर0एफ0 अग्निशमन, पुलिस, स्वास्थ्य एवं सम्बन्धित विभागों के साथ एक बैठक सम्पन्न हुई। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि युद्ध की स्थिति में हवाई हमले से अपने क्षेत्र के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान, आवास, सड़क तथा जनता को सुरक्षित रखने हेतु उनकी विद्युत (बिजली) बंद रखना प्रकाश प्रतिबद्ध (ब्लैक आउट कहलाता है) उन्होंने बताया कि 23 जनवरी 2026 को सायं 06 बजे से सायं 06ः10 बजे तक राजकीय कॉलोनी गोरा बाजार एवं उसके आस-पास के क्षेत्र में ब्लैक आउट एक्सरसाइज आयोजित की जायेगी। जिसमें बचाव सम्बन्धी आपातकालीन विधियों का अभ्यास/प्रदर्शन किया जायेगा। मॉकड्रिल के समय हवाई हमले का रेड सिग्नल दो मिनट तक ऊँची-नीची आवाज में बजाया जायेगा तथा खतरा टलने की सूचना दो मिनट तक सायरन को एक ही आवाज में बजाकर दी जाएगी, ताकि बचाव व राहत की कार्यवाही तुरन्त की जा सके। यह अभ्यास आपकी सुरक्षा के लिए है। इसलिए इसे गम्भीरता से ले और सहयोग करें। नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवकों व स्थानीय प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने बताया कि यह मॉकड्रिल जागरूकता फैलाने के लिए आयोजित की जा रही है। उन्होंने आमजन मानस के अपील की कि सहयोग देते हुए भविष्य में हवाई हमले (युद्ध) जैसी विषम परिस्थितियों में होने वाले ब्लैक आउट के प्रति जागरूक रहें। अफवाहों से बचे और प्रशासन द्वारा दिये गये निर्देशों को पालन करें। उन्होंने कहा कि एयर रेड सायरन बजने पर शांतिपूर्वक अपने घरों/सुरक्षित स्थानों पर रहें। सभी लाईटों को बंद रखे। माचिस, लाईट, टार्च एवं मोबाईल का प्रयोग न करें। हवाई हमले के बाद बाहर तभी निकले जब सरकारी निर्देश मिले। यदि रोड पर हों तो वाहन किनारे खड़ी कर वाहन की लाईट ऑफ कर दें। घबरायें नहीं व समय-समय पर जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देर्शों/ ट्रैफिक नियमों और पुलिस के निर्देशों का पालन करें। 
बैठक में उप जिलाधिकारी सचिन यादव सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहें।