रायबरेली-दो वर्षों से डिलिवरी ब्वाय का कर रहा था काम , अचानक उसकी छीनी जा रही जीविका

रायबरेली-दो वर्षों से डिलिवरी ब्वाय का कर रहा था काम , अचानक उसकी छीनी जा रही जीविका

-:विज्ञापन:-



         रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली-दो सालों से एक निजी कंपनी में डिलीवरी ब्वाय का काम करने वाले युवक की आपसी मनमुटाव कर कारण जीविका छीनी जा रही है । उसे धमकाया जा रहा है । परेशान होकर उसने कोतवाली में तहरीर दी है ।
      क्षेत्र के गांव ब्राह्मणों का नंदौरा निवासी शुभम ओझा विगत करीब दो सालों से एक निजी कंपनी में डिलीवरी ब्वाय का काम कर रहे हैं। उनका कहना है कि आज तक उनके काम में कही कोई शिकायत नहीं मिली है। कंपनी के ऑफिस में काम देखने वाले एक कर्मचारी से उनका मनमुटाव हो गया , जिसके बाद उसे काम देना बंद कर दिया गया है । जिसके कारण उसके सामने जीविका का संकट पैदा हो गया है। इस बारे में उसने जब कंपनी कर्मचारी से बात की तो उसे धमकाया गया है । जिससे परेशान होकर उसने कोतवाली में तहरीर दी है और न्याय की गुहार लगाई है । कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मामले में दोनो पक्षों को बुलाकर आपसी सहमति से समस्या का हल निकाला जायेगा।