Raebareli:बैठक कर 5 अक्टूबर को होने वाले व्यापारी दिवस कार्यक्रम पर की गई चर्चा।

Raebareli:बैठक कर 5 अक्टूबर को होने वाले व्यापारी दिवस कार्यक्रम पर की गई चर्चा।

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट: शिवम त्रिवेदी
मो:8423408484

रायबरेली। अगले माह 5 अक्टूबर को होने वाले व्यापारी दिवस के कार्यक्रम को लेकर प्रदेश अध्यक्ष जी सी चौहान की अध्यक्षता में बैठक की गई जिसमें तमाम व्यापारी बंधुओ के सुझाव को लेकर आगे की रूपरेखा तैयार की गई। इसमें जिले भर से पहुंचे तमाम चौहान गुट व्यापारी पदाधिकारी व सदस्यों ने अपने-अपने विचार रखते हुए बैठक को सफल बनाया जहां प्रदेश अध्यक्ष जीसी सिंह चौहान जिलाध्यक्ष मो. उमर के नेतृत्व में बैठक सफल हुई। कार्यक्रम में मौजूद जिला मीडिया प्रभारी इम्तियाज खान ने सभी पदाधिकारियों से सुझाव लिए व कार्यक्रम को भव्य और सफल बनाने के लिए अपनी बात रखी जिस पर सभी ने एक मत होकर सहमति जताई। इसके साथ ही प्रदेश मीडिया प्रभारी एसके सोनी ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जिला कमेटी गठन बाद प्रदेश अध्यक्ष जीसी सिंह चौहान अपनी टीम के साथ गुरुबक्सगंज के व्यापारियों से मुलाक़ात की, जिसके बाद खीरो ब्लॉक के कस्बे मे आयोजित चौहान गुट के गठन समारोह बैठक मे प्रदेश कमेटी पदाधिकारियों ने शिरकत करते हुए खीरों व्यापार मंडल पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र सौपते हुए बधाई दी। इससे पूर्व खीरों व्यापारियों ने प्रदेश अध्यक्ष व पदाधिकारियों का फूल मालाओं से स्वागत किया। मीडिया प्रभारी एसके सोनी ने बताया कि जिला कमेटी की कार्यवाहक महिला जिलाध्यक्ष कंचन को व जिला संगठन मंत्री सरवरी को पद भार सौपा गया।वही नवांगत कमेटी का गठन बालाजी मंदिर परिसर मे किया गया। जिसमे खीरो अध्यक्ष पिंटू सोनी, महामंत्री सिद्दीक खान सहित  मीडिया प्रभारी चंदन सोनी को बनाया गया। वही चौहान गुट मे सक्रियता को देखते हुए जिला सचिव राजेश सोनी व भोला शुक्ला बनाया गया साथ ही पिछले कई वर्षो से संगठन में सक्रिय रूप से अपनी जिमीदारियों का निर्वहन कर रहे  जिला मीडिया प्रभारी इम्तियाज खान को पुनः इसी पद पर मनोनीत किया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष मो. उमर, युवा जिलाध्यक्ष अरविंद चौधरी, संदीप पाठक, मो. आरिफ, कंचन, अरबिंद चौधरी, गुड्डू निर्मल, सोनू गुप्ता, संजू, मनोज, पंकज गुप्ता, अमित फ़ौजी, मो नजर, सौरभ कोन्सा(, दिलीप, अनीस मौजूद रहे।