रायबरेली-बिजली कटौती से नाराज एक दर्जन लोगों ने बिजली घर में घुसकर की तोड़फोड़

रायबरेली-बिजली कटौती से नाराज एक दर्जन लोगों ने बिजली घर में घुसकर की तोड़फोड़

-:विज्ञापन:-



      रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली-बिजली कटौती से नाराज एक दर्जन से अधिक लोगों ने बिजली घर में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की विरोध करने पर कर्मचारियों को भी पीट दिया, अवर अभियंता ने कोतवाली में मामले की तहरीर दी है।
मामला सलोन कोतवाली क्षेत्र के रोहनियां विधुत उपकेंद्र का है, जहां पूरे खीली मजरे रोहनियां गांव के रहने वाले एक दर्जन से अधिक सोमवार की रात बिजली कटौती बात कहकर तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी, जिससे ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों में अफरा तफरी का माहौल हो गया।जब कर्मचारियों ने विरोध जाहिर किया तो आरोप है कि कर्मचारियों के साथ भी मारपीट की गई।मंगलवार को अवर अभियंता अभिनव पटेल ने कोतवाली में तहरीर दी है।
कोतवाल जितेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में जांच कर आवश्यक विधिक कार्यवाई की जा रही है।