रायबरेली-एनसीसी राष्ट्र निर्माण में युवाओं को जिम्मेदार नागरिक बनाने को प्रतिबद्ध

रायबरेली-एनसीसी राष्ट्र निर्माण में युवाओं को जिम्मेदार नागरिक बनाने को प्रतिबद्ध

-:विज्ञापन:-


 रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली-एनटीपीसी के चिन्मय विद्यालय में चल रहे एनसीसी के दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में दूसरे दिन कैडेट्स को जिम्मेदारी और दायित्वों के बारे में जानकारी दी गई । 66 वाहिनी एनसीसी द्वारा आयोजित इस शिविर में कई यूनिट भाग ले रही है ।
      शनिवार को बटालियन के कमांडिंग आफिसर कर्नल विक्रमादित्य सिंह पाल ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि एनसीसी राष्ट्र निर्माण में अहम योगदान देने वाले युवाओं को जिम्मेदार नागरिक बनाने के लिए  प्रतिबद्ध है ।राष्ट्र निर्माण में युवाओं को सशक्त बनाने, सामाजिक जागरूकता, सामुदायिक विकास, पर्यावरण संरक्षण, खेल और साहसिक कार्य में एनसीसी की प्रमुख भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि एनसीसी के प्रशिक्षण के तौर तरीके बदलते समय के साथ बदल रही युवाओं की आकांक्षाओं और समाज की उम्‍मीदों के अनुरूप हैं। उन्‍होंने कहा  “अब ज्‍यादा ध्‍यान युवाओं के व्‍यक्तित्‍व के विकास, उनमें नेतृत्‍व क्षमता विकसित करने और कौशल विकास के जरिए उन्‍हें भविष्‍य के लिए तैयार करने पर दिया जा रहा है।
     इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी संजीव खुराना , सूबेदार मेजर धनदेव , प्रधान सहायक अरविंद कुमार , चिन्मया विद्यालय के प्रिंसपल  मनीष कुमार स्वामी ,वाइस प्रिंसिपल नरेन्द्र सिंह वा निशा राय आदि उपस्थित थे ।