रायबरेली-सरस्वती विद्या मंदिर में वा CISF के उप कमांडेंट नें शान से लहराया तिरंगा,,,

रायबरेली-सरस्वती विद्या मंदिर में वा   CISF के उप कमांडेंट नें शान से लहराया तिरंगा,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 
मो-8742935637

ऊँचाहार-रायबरेली-सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज एनटीपीसी ऊंचाहार में गणतंत्र तथा वसंत पंचमी के अवसर पर विविध रंगारंग कार्यक्रम संपन्न हुए।  ध्वजारोहण के पश्चात् मुख्य अतिथि आर पी बाथम ने आजादी की अक्षुण्णता के प्रति सबको सजग किया। समारोह के प्रारंभ में विद्यालय के प्रधानाचार्य बालकृष्ण सिंह ने अतिथि परिचय कराते हुए गणतंत्र दिवस पर राष्ट्र एवं विद्यालय की उपलब्धियों को सबके सामने रखा। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता ओम नारायण ने प्रधानाचार्य सहित समस्त भैया बहनों द्वारा भारत माता का पूजन एवं आरती कराई तथा गणतंत्र दिवस के महत्व को बताया। मुख्यअतिथि का स्वागत घोष वादन के साथ किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ हुई इसके पश्चात अपर्णा शुक्ला ,आराध्या सिंह एवं सर्वेश मिश्रा ने हिंदी, अंग्रेजी एवं संस्कृत में भाषण प्रस्तुत किया। सलोनी सिंह, मुस्कान सिंह एवं भूमिका वर्मा ने देश भक्ति गीत, कविता तथा वसंत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दूसरे चरण में सरस्वती माता के सम्मुख वैदिक विधि से हवन पूजन किया गया जिसमें प्रधानाचार्य ,आचार्य, अभिभावक एवं समस्त भैया बहन द्वारा आहूति दी गई। दो बच्चों को पाटी- पूजन अर्थात विद्यारंभ कराया गया ।इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा बनाया गया श्री राम मंदिर तथा हल्का लड़ाकू विमान तेजस की झांकी लोगों के बीच विशेष आकर्षण का केंद्र बनी रही। 
वही दुसरी ओर गणतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में NTPC में C I S F के जवानो ने  इकाई प्रभारी उप कमांडेंट श्री प्रतीक रघुवंशी  और संयंत्र कार्यकारी निदेशक अभय कुमार समेयार द्वारा परिसर में बने स्टेडियम में झंडा रोहण किया गया एवम परेड की सलामी ली गयी। जिसमे CISF के बलसद्स्य और CISF की फायर विंग ने अपनी अदम्य क्षमता का  शानदार प्रदर्शनी किया । उसके उपरांत स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का बेहतरीन आयोजन किया गया। 
संयंत्र के कर्मचारियों एवं CISF के बलसदस्यो को उनके उत्कृष्ठ कार्यो पर प्रसंशा पत्र दिया गया।
मौके पर संयंत्र के और इकाई के अन्य गणमान्य ब्यक्ति भी मौजूद थे