रायबरेली-दबंगों के हौसले बुलंद युवक को लाठी डंडों से किया घायल

रायबरेली-दबंगों के हौसले बुलंद युवक को लाठी डंडों से किया घायल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी

बछरावांरायबरेली-थाना क्षेत्र के अंतर्गत जोहवा हिसार मजरे कोटवा गांव में शटरिंग के विवाद में दबंगों ने पहले युवक को शराब पिलाई, तथा गांव पहुंचते ही युवक पर लाठी डंडों से हमला कर उसे मरणासन्न कर दिया। 
जानकारी के अनुसार घायल युवक नीरज पुत्र राम लखन उम्र 30 वर्ष निवासी जोहवा हिसार थाना बछरावां जो मंगलवार सुबह हरचंदपुर क्षेत्र में शटरिंग लगाने के लिए गया हुआ था। उसके साथ उसके ही स्थानीय गांव निवासी संदीप पुत्र मंसाराम, सत्यम पुत्र मंसाराम एवं पिंटू पुत्र बिंदादीन भी शटरिंग का काम करते हैं । पीड़ित के मुताबिक पहले शटरिंग का कार्य करते समय उसकी उन तीनों लोगों से किसी बात को लेकर बहस हो गई। उसके पश्चात उन तीनों ने मिलकर मुझे शराब भी पिलाई और जैसे ही मैं गांव पहुंचा उन्होंने लाठी डंडों से मेरे ऊपर हमला कर दिया। घायल अवस्था में युवक को पारिवारिक जनों के द्वारा घटनास्थल से निजी वाहन के द्वारा इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां पहुंचाया गया। जहां मौजूद चिकित्सक डॉ प्रभात मिश्रा ने उसका प्राथमिक उपचार करने के पश्चात उसकी हालत नाजुक देखते हुए ,उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। थाना प्रभारी ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि घटना की सूचना प्राप्त हुई है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।