रायबरेली-खराब पड़ी है एनटीपीसी द्वारा नगर में लगवाई गई हाई मास्क लाइटें

रायबरेली-खराब पड़ी है एनटीपीसी द्वारा नगर में लगवाई गई हाई मास्क लाइटें

-:विज्ञापन:-



      रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली - एनटीपीसी द्वारा सामुदायिक विकास कार्यक्रम के तहत ऊंचाहार नगर में लगाई गई हाई मास्क लाइटें खराब पड़ी है । इनकी मरम्मत के लिए एनटीपीसी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है । निकाय अध्यक्ष ममता जायसवाल ने एनटीपीसी के अधिशासी निदेशक को इस बारे में पत्र लिखा है ।
    एनटीपीसी द्वारा नगर के  पास , थाना रोड रेलवे क्रासिंग के
, नगर के मुख्य चौराहा , ब्लाक परिसर और बस स्टेशन पर हाई मास्क लाइट लगवाई गई थी । जो काफी समय से खराब पड़ी है । बताया जाता है कि इनकी मरम्मत का काम लाइट लगाने वाली एजेंसी को करना है । पिछले नवरात्रि के पहले से यह लाइटें खराब पड़ी हुई है । जिससे इन स्थानों पर रात में अंधेरा छाया रहता है । किंतु जिम्मेदार अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे है । नगर पंचायत अध्यक्ष ममता जायसवाल में इस बारे में एनटीपीसी के अधिशासी निदेशक को कइ बार पत्र भेजा किन्तु अभी तक लाइटों को ठीक नहीं किया गया है।उन्होंने जनहित में तत्काल हाई मास्क लाइटों को दुरुस्त कराए जाने की मांग की है।