रायबरेली- अयोध्या में श्री राम के भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक अवसर पर अरखा गाँव में भव्य दिव्य शोभायात्रा का आयोजन

रायबरेली- अयोध्या में श्री राम के भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक अवसर पर     अरखा गाँव में भव्य दिव्य शोभायात्रा का आयोजन

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- सागर तिवारी

ऊंचाहार, रायबरेली: अयोध्या में प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक अवसर पर पूरा देश राममय नजर आया। इसी कड़ी में ऊंचाहार क्षेत्र अंतर्गत अरखा गाँव में एक अत्यंत भव्य और दिव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र की अटूट आस्था और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला।
​भक्ति और उत्साह का माहौल
​22 जनवरी को आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में ग्रामीणों का उत्साह चरम पर था। शोभायात्रा में भगवान श्री राम, माता जानकी और लक्ष्मण जी की अत्यंत मनमोहक झाँकियाँ निकाली गईं। इसके साथ ही अन्य देवी-देवताओं के सजीव स्वरूपों ने दर्शकों का मन मोह लिया। ऊंचाहार की गलियाँ 'जय श्री राम' के उद्घोष से गुंजायमान हो उठीं और श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर यात्रा का भव्य स्वागत किया।
​वरिष्ठ भाजपा नेता ने किया शुभारंभ
​कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं वरिष्ठ भाजपा नेता जितेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा किया गया। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर और प्रभु की आरती उतारकर यात्रा को रवाना किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह दिन भारतीय संस्कृति के पुनर्जागरण का प्रतीक है और हर राम भक्त के लिए गौरव का क्षण है।
​जनभागीदारी और व्यवस्था
​इस शोभायात्रा में बड़ी संख्या में युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों ने भागीदारी की। गाँव के हर कोने में उत्सव जैसा माहौल रहा। सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय वॉलिंटियर्स और गणमान्य नागरिक सक्रिय रहे। कार्यक्रम के अंत में श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया और सामूहिक आरती के साथ इस ऐतिहासिक उत्सव का समापन हुआ। इस मौके पर कामता प्रजापति, जीत लाल प्रजापति शेरू पांडेय,  राजेश मिश्रा,मनीष कुमार चौरसिया,मौजूद रहे।