रायबरेली-अधेड़ ने खाया विषाक्त , हालत गंभीर

रायबरेली-अधेड़ ने खाया विषाक्त , हालत गंभीर

-:विज्ञापन:-



         रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली - पारिवारिक कलह के कारण एक अधेड़ ने घर में रखा विषाक्त खा लिया , जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई । उसको गंभीर दशा में सीएचसी में भर्ती कराया गया है । 
     क्षेत्र के गांव चड़रई निवासी मथुरा प्रसाद ( 48 वर्ष ) पुत्र अमृत लाल परिवार में किसी बात से नाराज होकर घर में रखा कीटनाशक खा लिया । जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई । मामले की जानकारी जब परिजनों को हुई तो वह उसको लेकर तत्काल सीएचसी पहुंचे । जहां उनका इलाज किया जा रहा है । सीएचसी अधीक्षक डा मनोज शुक्ल ने बताया कि  एक अधेड़ को गंभीर अवस्था में अस्पताल लाया गया है । उसका इलाज किया जा रहा है ।