रायबरेली: आनंदा डेयरी प्लांट में आयकर टीम की तीसरे दिन भी छापेमारी जारी, जांच से मचा हड़कंप

रायबरेली: आनंदा डेयरी प्लांट में आयकर टीम की तीसरे दिन भी छापेमारी जारी, जांच से मचा हड़कंप

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली जनपद के लालगंज कोतवाली क्षेत्र स्थित आनंदा डेयरी प्लांट में आयकर विभाग की छापेमारी तीसरे दिन भी लगातार जारी रही। इनकम टैक्स विभाग की टीम गहनता से दस्तावेजों और वित्तीय रिकॉर्ड की जांच-पड़ताल कर रही है। लगातार तीसरे दिन चली कार्रवाई से डेयरी प्रबंधन और कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
सूत्रों के अनुसार, जांच के दौरान डेयरी प्लांट का मुख्य गेट बंद कर दिया गया है और कर्मचारियों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए हैं, ताकि किसी भी प्रकार की सूचना बाहर न जा सके। टीम ने डेयरी से जुड़े तमाम महत्वपूर्ण दस्तावेज अपने कब्जे में लेकर उनकी बारीकी से जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही कंप्यूटर सिस्टम में सेव डाटा की भी मॉनिटरिंग की जा रही है।
छापेमारी के दौरान डेयरी परिसर के अंदर और बाहर आने-जाने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है। जांच के समय डेयरी के कर्मचारियों को एक ही स्थान पर बैठाकर पूछताछ की जा रही है। आयकर विभाग की टीम ने अब तक कई अहम कागजात जब्त किए हैं, जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा सकती है।
सूत्रों की मानें तो यह छापेमारी आयकर अनियमितताओं के साथ-साथ मिलावटखोरी की आशंका को लेकर भी की जा रही है, हालांकि इस संबंध में विभाग की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
फिलहाल आयकर विभाग की टीम आनंदा डेयरी प्लांट में डटी हुई है और जांच-पड़ताल का सिलसिला जारी है। पूरे मामले पर स्थानीय प्रशासन भी नजर बनाए हुए है।