रायबरेली-परसीपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर मारपीट का एक घायल

रायबरेली-परसीपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर मारपीट का एक घायल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- सागर तिवारी 

ऊंचाहार/रायबरेली- कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पतौना परसीपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर मारपीट का एक गंभीर मामला सामने आया है। यहाँ अपनी ही जमीन पर अवैध कब्जे का विरोध करना एक परिवार को भारी पड़ गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव की निवासी मिथलेश कुमारी ने आरोप लगाया है कि उनकी गाटा संख्या 260 वाली भूमिधरी जमीन, जो राजस्व अभिलेखों में स्पष्ट रूप से उनके नाम दर्ज है, पर गांव का ही एक व्यक्ति जबरन निर्माण कार्य कराकर कब्जा करने की कोशिश कर रहा है।
पीड़िता मिथलेश कुमारी ने बताया कि जब उन्होंने और उनके परिवार ने इस अवैध निर्माण को रोकने का प्रयास किया, तो आरोपी ने हिंसक रुख अपना लिया। आरोप है कि विरोध करने पर आरोपी ने न केवल गाली-गलौज की, बल्कि मिथलेश कुमारी, उनकी वृद्ध माता, पति प्रमोद और पुत्र अमिकेश पर हमला कर दिया और उनके साथ जमकर मारपीट की। न्याय की मांग को लेकर सोमवार को पीड़िता ने ऊंचाहार कोतवाली पहुंचकर पुलिस को लिखित तहरीर दी है।कोतवाली पुलिस ने बताया कि मामले की तहरीर मिली है जांच कर कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी