रायबरेली-सरेआम ताला तोड़कर चोरी की घटना में नही हुई कोई कार्यवाई, परिवार बैठा धरनें पर

रायबरेली-सरेआम ताला तोड़कर चोरी की घटना में नही हुई कोई कार्यवाई, परिवार बैठा धरनें पर

-:विज्ञापन:-


      रिपोर्ट-सागर तिवारी

- एसएसआई द्वारा पीड़ित परिवार से उसके घर का सबूत मांगे जाने से आहत है परिवार 

ऊंचाहार-रायबरेली -दिन दहाड़े सरेआम घर का दरवाजा तोड़कर सारा समान चोरी करने की घटना में कोतवाली के एसएसआई द्वारा पीड़ित परिवार से उसका घर होने का सबूत मांगे जाने का मामले अब बढ़ता जा रहा है । पुलिस के इस रवैए के विरोध में पीड़ित परिवार जिला मुख्यालय के विकास भवन में धरने पर बैठ गया है ।
     मामला ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के गांव पट्टी रहस कैथवल गांव का है । यह गांव विगत काफी दिनों से पुलिस की कार्रवाई को लेकर चर्चा में है । इस गांव की एक महिला ने कुछ दिन पूर्व कोतवाली के एसएसआई पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था । अब इसी गांव का दूसरा परिवार भी एसएसआई की हरकत के कारण धरने पर है । गांव के रहने वाले पुतान कुमार का कहना है कि उनका पूरा परिवार बाहर गया हुआ था । तभी उनके पड़ोसी उनके घर में घुस गए और दरवाजा तोड़कर पूरा समान उठा ले गए । दिन दहाड़े हुई  इस पूरी घटना का गांव वालों ने विडियो भी बनाया और सोसल मीडिया में वायरल हुआ । पीड़ित ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी । जिसकी जांच एसएसआई लोकेंद्र सिंह को दी गई । पीडितों का आरोप है कि एसएसआई ने इसमें कार्रवाई करने के स्थान पर पीड़ित पक्ष से ही कहा कि पहले इस बात का साक्ष्य लाओ कि जिस घर में घटना हुई , वह घर तुम्हारा है । पीड़ित का कहना है कि पूरा गांव जानता है कि घर उसका है और उसके घर में चोरी हुई है । इसके बावजूद एसएसआई अजीबोगरीब बात कर रहे हैं । इसी से आहत होकर पुतान कुमार अपनी पत्नी सीता देवी और बच्चों के साथ विकास भवन के सामने धरने पर बैठ गया है ।