रायबरेली - ऊंचाहार में विधायक डॉ. मनोज पांडेय ने 2000 जरूरतमंदों को बांटे कंबल, गिनाईं सरकार की उपलब्धियां

रायबरेली - ऊंचाहार में विधायक डॉ. मनोज पांडेय ने 2000 जरूरतमंदों को बांटे कंबल, गिनाईं सरकार की उपलब्धियां

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- सागर तिवारी

ऊंचाहार/रायबरेली- विधानसभा क्षेत्र के कोटरा बहादुरगंज गांव में गुरुवार को एक भव्य कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कड़ाके की ठंड को देखते हुए आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक डॉ. मनोज कुमार पांडेय बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने क्षेत्र के करीब 2000 गरीब, असहाय, विधवा और दिव्यांग जनों को अपने हाथों से कंबल वितरित कर उन्हें राहत पहुंचाई।

- सरकार की योजनाओं और विकास कार्यों का किया बखान

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक डॉ. मनोज पांडेय ने अपने कार्यकाल के दौरान कराए गए विकास कार्यों का विस्तृत ब्यौरा जनता के सामने रखा। उन्होंने कहा कि उनका एकमात्र लक्ष्य ऊंचाहार का चहुंमुखी विकास और समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की सेवा करना है। विधायक ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार बिना किसी भेदभाव के हर वर्ग के लिए काम कर रही है। चाहे वह आवास योजना हो, मुफ्त राशन हो या फिर इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड, सरकार की नीतियां सीधे तौर पर गरीबों के जीवन स्तर को ऊपर उठा रही हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि "हमारी सरकार की प्राथमिकता है कि कोई भी गरीब संसाधनों के अभाव में परेशान न रहे।इससे पूर्व कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर विधायक का कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों द्वारा 51 किलो की भव्य माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम में गगन पाल, प्रमोद यादव, तीरथ मौर्य, ज्ञानेंद्र पुष्पाकर और कमलेश विश्वकर्मा जैसे कई गणमान्य लोगों ने विधायक का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
इस अवसर पर शंकर तिवारी, अशोक लोधी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य वरिष्ठ भाजपा नेता जितेंद्र बहादुर सिंह, हरिश्चंद्र प्रजापति, अभिलाष चंद्र कौशल, आशीष अवस्थी, पवन सिंह, शैलेंद्र द्विवेदी, अरविंद शर्मा और अनुज उपाध्याय, राजू सिंह,अनिल पान्डेय, समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और कार्यकर्ता मौजूद रहे। कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने विधायक व आयोजकों का आभार व्यक्त किया।