रायबरेली-तहसील बार एसोशियेशन के अधिकांश पदों पर होगा मुकाबला

रायबरेली-तहसील बार एसोशियेशन के अधिकांश पदों पर होगा मुकाबला

-:विज्ञापन:-



       रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली -तहसील बार एसोशियेशन के लिए चल रहे चुनाव में सोमवार को नाम वापसी का समय व्यतीत होने के साथ उम्मीदवारों की तस्वीर साफ हो गई है । कनिष्ठ उपाध्यक्ष के पद को छोड़कर अधिकांश पदों पर अब चुनाव होना तय हो गया । इसका मतदान एक जुलाई को होगा।
    सोमवार को नाम वापसी के बाद तहसील बार एसोशियेशन अध्यक्ष पद पर दो उम्मीदवारों राकेश उपाध्याय और दिनेश बहादुर सिंह के बीच सीधा मुकाबला होगा । इसी प्रकार वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर विनोद कुमार शर्मा और शशिकांत शुक्ला के बीच चुनाव होगा । महामंत्री पद हेतु चंद्र मणि त्रिपाठी और  विशाल कुमार चौरसिया मैदान में है । संयुक्त मंत्री के लिए मनोज कुमार शुक्ल और राम सिंह चुनाव मैदान में है । कोषाध्यक्ष के लिए राजेंद्र कुमार शुक्ल और संदीप सिंह ताल ठोक रहे हैं । इसके अलावा जिन पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ है उसमें कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अशोक सिंह चुने गए है । इसी के साथ पुस्तकालय अध्यक्ष आशीष कुमार मिश्र निर्विरोध हुए है । वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य हेतु मोहित श्रीवास्तव , सुभाष चंद्र पटेल , राकेश चंद्र पांडेय और कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य हेतु अरुण कुमार सोनकर , सितेश कुमार श्रीवास्तव , सुदीप कुमार सेन और संदीप कुमार तिवारी निर्विरोध चुने गए हैं ।