रायबरेली-गंगा एक्सप्रेस हेतु मिट्टी की ढुलाई में नष्ट हो गई पीडब्ल्यूडी की 11 सड़कें

रायबरेली-गंगा एक्सप्रेस हेतु मिट्टी की ढुलाई में नष्ट हो गई पीडब्ल्यूडी की 11 सड़कें

-:विज्ञापन:-



         रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली -निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस वे हेतु हो रहे रात दिन मिट्टी खनन से न सिर्फ गांवों की सूरत बदहाल हुई है अपितु क्षेत्र की सड़कें भी नष्ट हो गई है । लोक निर्माण विभाग ने क्षेत्र में ऐसी 11 सड़कों को चिन्हित किया है , जिसे एक्सप्रेस वे में मिट्टी की ढुलाई कर रहे डंफरों ने पूरी तरह से नष्ट कर दिया है ।
     गंगा एक्सप्रेस वे के निर्माण और एनएचएआई के चौड़ीकरण में इस समय सारे नियम कानून को ताक पर रखकर बिना अनुमति लिए सैंकड़ों स्थानों अवैध रूप से मिट्टी का खनन किया गया है । रात दिन हो रहे खनन में सैकड़ों की संख्या में डंफर रात दिन मिट्टी की ढुलाई कर रहे है । जिससे क्षेत्र के गांवों की सड़कें पूरी तरह नष्ट हो गई है । जहां सड़कें थी वहां अब खतरनाक बड़े बड़े गड्ढे बन गए है और उसमे धूल व कीचड़ भरा हुआ है । सड़कों की हालत यह हो गई है कि देखने से पता ही नहीं चलता यहां कभी पक्की सड़क थी ।

नष्ट हुई यह सड़कें 

जिन सड़कों को एक्सप्रेस वे और एनएचएआई हेतु मिट्टी ढुलाई में नष्ट किया गया है उसमें कई महत्वपूर्ण सड़कें शामिल है । सवैया तिराहा से भैसासुर सवैया मार्ग पूरी तरह खत्म हो गया है । तहसील से जुड़े खोजनपुर मार्ग को काफी क्षति हुई है । गुलरिहा चौराहा से नजनपुर गांव के रेलवे क्रासिंग तक एक माह पूर्व बनी सड़क पूरी नष्ट हो गई है । मनीपुर भटेहरी मार्ग भी पूरी तरह नष्ट हो गई है । हटवा गांव की पक्की सड़क नष्ट होकर गड्ढों और कीचड़ में तब्दील है । लक्ष्मीगंज से बीकरगढ़ मार्ग भी क्षतिग्रस्त हुआ है । असलाहपुर मार्ग भी खत्म हो गया है । लोक निर्माण विभाग ने नष्ट हुए इन मार्गों की सूची बनाई है , और उसकी रिपोर्ट शासन को भेजी है । मजेदार बात यह है कि इन सड़कों को नष्ट करने से पहले न तो पीडब्ल्यूडी को सूचना दी गई है , न उनसे अनुमति ली गई है ।